scorecardresearch
 

लड़की ने घर से 11 लाख कैश चुराए, फिर स्कूल के साथियों में बांट दिए!

एक लड़की पर आरोप लगा है कि उसने दादी के 11 लाख रुपए चुरा लिए, इसके बाद ये पैसे स्‍कूल में बांट दिए. हालांकि, कुछ धनराशि पुलिस को मिल गई है. पुलिस बाकी धनराशि की तलाश कर रही है. वहीं लड़की ने पुलिस से कहा कि उसने पैसे बांटने को लेकर अपनी दादी से अनुमति ली थी.

Advertisement
X
लड़की ने पैसे चुराए और स्‍कूल में बांट दिए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
लड़की ने पैसे चुराए और स्‍कूल में बांट दिए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

14 साल की एक लड़की पर आरोप लगा है कि उसने घर से 11 लाख रुपये लेकर स्कूल के साथियों में बांट दिए. उसने कथित तौर पर दादी के 11 लाख रुपए चुराए और फिर इन पैसों को स्‍कूल में स्‍टूडेंट्स के बीच बांट दिया. बताया जा रहा है कि ये पैसे, उसकी दादी की जीवनभर की जमा-पूंजी थी.

Advertisement

ये घटना फ्लोरिडा (अमेरिका) की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. कुछ धनराशि पुलिस को लड़की के बैग से बरामद हुई है. 

द मैरियन काउंटी शेरिफ पुलिस ऑफिस का बयान भी इस मामले में आया है. उनका कहना है कि जो रुपए लड़की ने कथित तौर पर चोरी किए वह उसके ग्रैंड पैरेंट्स की जीवन भर की सेविंग थी. ये पैसे लड़की की दादी ने घर बेचकर जमा किए थे. 

इस मामले में लेक वियर मिडिल स्‍कूल से पैरेंटस के पास वॉइसमेल आया था जिसमें उनसे कहा गया था कि वे सभी अपने बच्‍चों से पूछताछ करें.  

इस वॉइसमेल के बाद एक बच्‍चे की पैरेट, मिशेल स्‍पॉल्‍डिंग (Michelle Spaulding) चौंक गईं. उन्‍होंने KDFW से बातचीत में कहा- 'मेरा बच्‍चा मेरे पास आया और उसने मुझसे पूछा कि क्‍या मुझे 8 हजार रुपए (100 डॉलर) चाहिए.' लेकिन मैंने उससे कहा कि यह जरूर चुराया हुआ पैसा है. मिशेल ने इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

मिशेल स्‍पॉल्‍डिंग ने कहा कि उन्‍हें उस परिवार के बारे में सोचकर बहुत खराब लग रहा है, जिनके पैसे चुराए गए हैं. मिशेल ने उम्‍मीद जताई कि परिवार को पूरा पैसा मिल जाएगा. 

लड़की बोली- पैसा बांटने की अनुमति दादी से ली
चोरी करने वाली लड़की ने पुलिस को बरगालाने की कोशिश की. लड़की ने कहा कि यह पैसा उसे दोस्‍त ने दिया था. हालांकि, उसने स्‍कूल के स्‍टूडेंट्स के सामने यह बात मानी थी कि यह उसकी दादी का पैसा है, जिसे बांटने को लेकर उसने दादी से अनुमति ली है. 

21 अक्‍टूबर को इस लड़की को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसके बैग से करीब 2 लाख रुपए मिले. वहीं एक स्‍टूडेंट ने 16 हजार रुपए वापस कर दिए. इसके अलावा पुलिस ने भी तमाम पैरेंट्स से कहा है कि वह अपने बच्‍चों के पास चेक करें कि कहीं उनके पास चोरी के पैसे तो नहीं आए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement