एक जापानी महिला को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दिया और महिला ने उसे नायाब सजा दी. उसने ब्वॉयफ्रेंड के सारे एप्पल के प्रोडक्ट को पानी में डुबा दिया.
महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के मैक, आईफोन, आईपैड और दूसरे एप्पल प्रोडक्ट को बाथटब में डाल दिया. इसके बाद इसकी तस्वीर लेकर ट्विटर पर डाल दी. उसने ट्विटर पर लिखा, 'उसे अफेयर करते हुए पकड़ा, इसलिए उसके सारे प्रोडक्ट को धो डाला.' उसके इस ट्विटर पोस्ट को कई लोगों ने रीट्वीट भी किया.
浮気ばれてんけど、電化製品全て風呂ボチャはえぐない? pic.twitter.com/IhHw7IMYYZ
— ❸⓪❺号室 (@foolishnessfly2) April 18, 2015
महिला ने कहा कि ऐसा करते वक्त मेरे सामने उसका चेहरा आया कि वो अपने पसंदीदा एप्पल प्रोडक्ट को पानी में तैरता देखेगा तो उसे कैसा लगेगा. इसके बाद वो मुझसे नजर मिलाने में भी डरेगा.