scorecardresearch
 

जब इस पोर्न स्टार को कहना पड़ा, मैं नहीं हूं ब्रिटेन की नई पीएम

एक ट्वीट के जरिए मॉडल ने बताया कि कुछ लोग उन्हें पूर्व गृह सचिव समझकर बधाई दे रहे हैं. आखिरकार इस मॉडल को कहना पड़ा, 'मैं ब्रिटेन की नई पीएम नहीं हूं.'

Advertisement
X
मॉडल टेरेसा मे
मॉडल टेरेसा मे

Advertisement

टेरेसा मे न तो ब्रिटेन की होने वाली पीएम हैं और न ही पूर्व गृह सचिव, लेकिन ब्रिटेन की नई पीएम के नाम का ऐलान होने के साथ ही टेरेसा का नाम ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. सिर्फ 24 घंटों में इस मॉडल के ट्विटर पर एक हजार फॉलोअर हो गए.

मॉडल और एडल्ट फिल्म स्टार हैं टेरेसा
टेरेसा मे ब्रिटेन की एक ग्लैमरस मॉडल और एडल्ट फिल्म स्टार हैं. इस मॉडल को उस वक्त अजीब लगा, जब लोग उन्हें पीएम बनने की बधाई देने लगें. बुधवार को जैसे ही यह घोषणा हुई कि थेरेसा मे ब्रिटेन की अगली पीएम होंगी, ट्विटर पर लोग टेरेसा मे से बात करने लगें.

'मैं ब्रिटेन की नई पीएम नहीं हूं'
फिर एक ट्वीट के जरिए मॉडल ने बताया कि कुछ लोग उन्हें पूर्व गृह सचिव समझकर बधाई दे रहे हैं. आखिरकार इस मॉडल को कहना पड़ा, 'मैं ब्रिटेन की नई पीएम नहीं हूं.' दरअसल मॉडल टेरेसा मे और ब्रिटेन की नई पीएम थेरेसा मे के नाम काफी मिलते हैं, जिससे लोगों को कन्फ्यूजन हो गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement