चीनी मीडिया ने चीन के महत्वाकांक्षी 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना पर भारत के रुख की आलोचना की है. ग्लोबल टाइम्स के एक ऑनलाइन लेख में कहा गया है कि भारत अपने पड़ोसी देशों को चीन की इस पहल में शामिल होने से नहीं रोक सकता है.
इस लेख का सिर्फ ऑनलाइन प्रकाशन किया गया, जो कि विशेषकर भारतीय ऑनलाइन पाठकों के लिए बताया जा रहा है. लेख में कहा गया है कि चीन की 'वन बेल्ट, वन रोड' योजना से भारत घबरा रहा है और नई दिल्ली अपने पड़ोसियों को इसमें शामिल होने से रोक नहीं सकती.
चीनी मीडिया ने लिखा, 'ये अजीब है कि दर्शक खिलाड़ियों से ज्यादा घबरा रहा है. हालांकि भारत जब अपने पड़ोसियों के कर्ज के बढ़ते बोझ के लिए चिंतित है, वहीं पड़ोसी देश और कर्ज चाहते हैं.' यह लेख अखबार में नहीं छापा गया है, बल्कि इसका मकसद एक तरह से सिर्फ भारतीय ऑनलाइन पाठकों को गुस्सा दिलाना हो सकता है.
'वन बेल्ट, वन रोड' रूट पर आने वाले देश इसका समर्थन कर रहे हैं और भारत की ओर से इसके विकास में बाधा डालना मुमकिन नहीं है. इससे पहले शनिवार को चीन में आयोजित हाई-प्रोफाइल बेल्ट एंड रोड फोरम का भारत बहिष्कार कर चुका है.