गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने हाल ही में चीन के 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया. इसके बाद से चीन परेशान है. उसने अब माना है कि भारत में बैन होने से टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है.
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया कि पिछले महीने लद्दाख में LAC पर झड़प के बाद भारत सरकार के चीन की 59 ऐप बैन करने से टिक टॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस को 6 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.
इससे पहले ग्लोबल टाइम्स ने चेताया था कि इस पाबंदी से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को नुकसान होगा, साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा. अखबार ने कहा कि टिक टॉक और शेयर इट जैसे वैश्विक ऐप्स को बैन करने से न केवल इन कंपनियों पर बल्कि इन कंपनियों के लिए काम करने वाले हजारों भारतीय आईटी कर्मचारियों पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- चीनी ऐप्स बैन के फैसले पर भारत के साथ आया अमेरिका, कहा- सुरक्षा के लिए जरूरी
वहीं, भारत में चीन के दूतावास ने कहा कि वह भारत के इस फैसले से चिंतित है और इस मामले की पूरी जानकारी ले रहा है. चीन का कहना है कि वह इस पर पूरी तरह से नजर रख रहा है और इस कार्रवाई का कड़ा विरोध जता रहा है. चीनी दूतावास की ओर से कहा गया कि भारत का यह फैसला WTO के नियमों का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: कोरोना मरीज के शव के साथ लापरवाही, बगैर कवर के छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी
उधर, 59 ऐप्स को बैन करने के फैसले पर भारत को अमेरिका का भी साथ मिला है. अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई की सराहना की है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ये कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा.