scorecardresearch
 

जीमेल और याहू पर नई ईमेल आईडी के लिए फोन नंबर जरूरी

जीमेल और याहू ने नया ईमेल अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर देना अनिवार्य कर दिया है. दुनिया के इन दोनों सबसे लोकप्रिय मुफ्त ईमेल प्रोवाइडर्स ने अनचाहे संदेशों (स्पैम) पर अंकुश लगाने के मकसद से यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
Gmail, Yahoo
Gmail, Yahoo

जीमेल और याहू ने नया ईमेल अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर देना अनिवार्य कर दिया है. दुनिया के इन दोनों सबसे लोकप्रिय मुफ्त ईमेल प्रोवाइडर्स ने अनचाहे संदेशों (स्पैम) पर अंकुश लगाने के मकसद से यह कदम उठाया है.

Advertisement

यूजर्स की ओर से मुहैया कराए जाने वाले फोन नंबर के इस्तेमाल से दोनों कंपनियां वेरिफिकेशन करेंगी. जीमेल की वेबसाइट पर बताया गया कि फोन नंबर लेने का मकसद स्पैम ईमेल भेजने वालों को रोकना है.

यूजर्स को परेशानी से बचाने की कोशिशों के तहत कई बार उनसे अकाउंट बनाने या उसे खोलने से पहले यह साबित करने को कहा जाता है कि वे रोबोट नहीं हैं. फोन के जरिए यह अतिरिक्त पुष्टि स्पैम संदेश भेजकर कंपनी की प्रणालियों का दुरुपयोग करने वालों को रोकने का कारगर तरीका है.

जबकि जीमेल में व्यक्ति टेलीफोन या मोबाइल नंबर दोनों में से कुछ भी दे सकता है. नया याहू अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल नंबर अब अनिवार्य होगा.

Advertisement
Advertisement