scorecardresearch
 

गोवा के लेखक का बेटा बनेगा पुर्तगाल का प्रधानमंत्री?

जी हां, सुनने में अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है. गोवा के एक मूल निवासी को यूरोपीय देश पुर्तगाल के प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है. उन्हें उनके सामाजिक बेहतरी के कार्यों के लिए 'गोवा का गांधी' भी कहा जाता है

Advertisement
X
Antonio Costa
Antonio Costa

जी हां, सुनने में अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है. गोवा के एक मूल निवासी को यूरोपीय देश पुर्तगाल के प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है. उन्हें उनके सामाजिक बेहतरी के कार्यों के लिए 'गोवा का गांधी' भी कहा जाता है.

Advertisement

पुर्तगाल की विपक्षी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी ने एंटोनियो कोस्टा को प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. कोस्टा गोवा के रहने वाले हैं और उनके पिता नामी लेखक हैं और उनका उपन्यास 'ओ सिग्ना दा इरा' काफी प्रसिद्ध हुआ.

53 वर्षीय कोस्टा भारत और पुर्तगाल में व्यापारिक रिश्ते बढ़ाना चाहते हैं. वह कहते हैं कि लिस्बन भारत का एटलांटिक हब बन सकता है. वह लिस्बन में बेहद लोकप्रिय हैं और अगर उनकी पार्टी आम चुनाव जीतती है तो उनका प्रधानमंत्री बनना तय है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी में हुए चुनाव को भारी मतों से जीता है. इसके बाद वह अपनी पार्टी के नेता भी बन सकते हैं. वह फिलहाल मेयर हैं.

कोस्टा पहले वहां के न्याय और गृह मंत्री रह चुके हैं. कोस्टा की पार्टी ओपिनियन पोल में सभी पार्टियों से आगे है लेकिन समस्या यह है कि वहां सत्तारुढ़ गठबंधन में दो पार्टियां हैं. उन्हें हराने के बाद ही वह सत्ता में आ सकेंगे.

Advertisement
Advertisement