जी हां, सुनने में अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है. गोवा के एक मूल निवासी को यूरोपीय देश पुर्तगाल के प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है. उन्हें उनके सामाजिक बेहतरी के कार्यों के लिए 'गोवा का गांधी' भी कहा जाता है.
पुर्तगाल की विपक्षी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी ने एंटोनियो कोस्टा को प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. कोस्टा गोवा के रहने वाले हैं और उनके पिता नामी लेखक हैं और उनका उपन्यास 'ओ सिग्ना दा इरा' काफी प्रसिद्ध हुआ.
53 वर्षीय कोस्टा भारत और पुर्तगाल में व्यापारिक रिश्ते बढ़ाना चाहते हैं. वह कहते हैं कि लिस्बन भारत का एटलांटिक हब बन सकता है. वह लिस्बन में बेहद लोकप्रिय हैं और अगर उनकी पार्टी आम चुनाव जीतती है तो उनका प्रधानमंत्री बनना तय है. उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी में हुए चुनाव को भारी मतों से जीता है. इसके बाद वह अपनी पार्टी के नेता भी बन सकते हैं. वह फिलहाल मेयर हैं.
कोस्टा पहले वहां के न्याय और गृह मंत्री रह चुके हैं. कोस्टा की पार्टी ओपिनियन पोल में सभी पार्टियों से आगे है लेकिन समस्या यह है कि वहां सत्तारुढ़ गठबंधन में दो पार्टियां हैं. उन्हें हराने के बाद ही वह सत्ता में आ सकेंगे.