scorecardresearch
 

पेड़ काटने पर दिखा 'ईसा मसीह का चेहरा', हैरान हुए लोग!

एक लड़के को पेड़ पर ईसा मसीह का चेहरा नजर आया. उसने आसपास के लोगों को बताया. जिसने भी इस पेड़ को देखा, वह हैरान रह गया. लड़के के साथ काम करने वाले अन्‍य लोगों ने कहा कि वे 40 सालों से इस तरह का काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ उन्‍होंने पहले कभी भी नहीं देखा.

Advertisement
X
जब पेड़ पर युवक को दिखा ईसामसीह की तरह चेहरा (Credit: Callum Johnson )
जब पेड़ पर युवक को दिखा ईसामसीह की तरह चेहरा (Credit: Callum Johnson )

एक पेड़ को काटने के बाद 16 साल के किशोर को उस पर प्रभु ईसा मसीह का चेहरा नजर आया. पेड़ पर ईसा मसीह का चेहरा देख, किशोर हैरान रह गया. उसने आसपास के लोगों को बताया और जिसने भी इसे देखा, वह दंग रह गया.

Advertisement

13 फीट के पेड़ को 16 वर्षीय कलम जॉनसन ने काटा था. यह पेड़ ब्रिटेन के ऑक्‍सफोर्डशायर के वांटेज में मौजूद दो घरों के बीच लाइट को ब्‍लॉक कर रहा था.

पेड़ काटने के बाद जब जॉनसन ने ईसा समीह का चेहरा देखा तो वह अवाक रह गया. जॉनसन ने 'सन ऑनलाइन' को बताया कि जब मेरा सहकर्मी इस पेड़ की शाखाएं काट रहा था तो ईसा मसीह का चेहरा नोटिस किया. उसने कहा- 'इस आकृति में ईसा मसीह की आंखें और दाढ़ी साफतौर पर नजर आ रही थी. कलम ने कहा कि वैसे तो वह धार्मिक नहीं हैं, लेकिन इस घटना के बाद वह धार्मिक होने पर विचार कर सकते हैं.'

वहीं, कलम के साथ काम करने वाले अन्‍य लोगों ने कहा कि वे 40 सालों से इस तरह का काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ उन्‍होंने पहले कभी भी नहीं देखा. वहीं कलम ने कहा कि ब्रिटेन के ऑक्‍सफोर्डशायर में मौजूद वांटेज अब धार्मिक जगह बन सकती है.

Advertisement

कुछ सप्‍ताह पहले ब्रिटेन के आर्टिस्‍ट कीथ ने भी ऐसा दावा किया था कि उनके घर में मौजूद एक कलाकृति पर प्रभु ईसा मसीह की तस्‍वीर उभर आई है. इस कलाकृति को Eli Eli Lama Sabachthani नाम दिया गया था, जिसे Trees and Water a Fruitful Freedom नाम की प्रदर्शनी में भी लोगों के समक्ष पेश किया गया.

जब हाथ पर उभर आया चेहरा
साल 2020 में ब्रिटेन के डर्बीशायर में चेस्‍टरफील्‍ड के 37 साल के जेमी ने दावा किया था कि उनके हाथ पर ईसा मसीह का चेहरा उभर आया.

पिछले साल ही ब्रिटेन के एसेक्‍स में रहने वाली शॉनेग रॉबर्ट (Shaunagh Robert) ने दावा किया था कि उन्‍हें 'ब्रसल स्प्राउट' के अंदर ईसा मसीह की छवि जैसी आकृति दिखी थी.


 

Advertisement
Advertisement