scorecardresearch
 

चर्च जाना सेहत के लिए फायदेमंद: रिपोर्ट

गिरिजाघर जाना न सिर्फ इंसान की आत्मा बल्कि उसके शरीर के लिए भी अच्छा होता है. यह जानकारी नार्वे के शोधकर्ताओं के अध्ययन से सामने आई है.

Advertisement
X
गिरिजाघर
गिरिजाघर

गिरिजाघर जाना न सिर्फ इंसान की आत्मा बल्कि उसके शरीर के लिए भी अच्छा होता है. यह जानकारी नार्वे के शोधकर्ताओं के अध्ययन से सामने आई है.

Advertisement

सिकेह्युसेट इनेलैंडेट स्थित ‘स्कूल ऑफ थियोलोजी एंड रिलिजियस साइकोलोजी सेंटर’ द्वारा कराए गए इस अध्ययन में यह कहा गया है कि धार्मिक कार्य हमारे रक्तचाप को कम करता है और जैसे-जैसे धार्मिक क्रियाकलाप बढ़ते हैं रक्तचाप का स्तर घटता जाता है.

इस अध्ययन के परिणाम अमेरिका में किए गए अन्य अध्ययन जैसे ही हैं. हालांकि, अभी अन्य धार्मिक स्थलों के ऊपर इस तरह के अध्ययन किया जाना बाकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement