scorecardresearch
 

चीन में मिला 500 साल पुराना सोने से भरा मकबरा

चीन में सोने से भरा एक मकबरा मिला है. करीब 500 साल पुराना यह मकबरा मिंग डाइनेस्टी की सैन्य रणनीतिकार लेडी मेई का है.

Advertisement
X
लेडी मेई का मकबरा (फोटो-livescience.com)
लेडी मेई का मकबरा (फोटो-livescience.com)

चीन में सोने से भरा एक मकबरा मिला है. करीब 500 साल पुराना यह मकबरा मिंग डाइनेस्टी की सैन्य रणनीतिकार लेडी मेई का है.

Advertisement

नानजिंग शहर के नानजिंग म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने इस मकबरे को खोज निकाला. इसमें दो पत्थरों पर उत्कीर्ण लेख लेडी मेई की कहानी बताते हैं. पत्थरों पर लिखे शब्द लेडी मेई के राजनीतिक और सैन्य रणनीतिकार बनने के सफर को बयां करते हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट livescience.com में छपे एक लेख के अनुसार लेडी मेई छिन के ड्यूक मू बिन की तीन पत्नियों में एक थीं जिन्होंने दक्षिण पूर्व चीन के युन्नान में शासन किया था. शोधकर्ताओं ने बताया कि 21 साल की मेई बाद में एक ड्यूक की मां बनती हैं जो दक्षिण पश्चिम चीन में एक प्रांत पर राज करता है.

मकबरे में जो खजाना मिला है उसमें सोने के कंगन, सोने का खुशबू बॉक्स और सोने की बालों की पिन शामिल हैं. सभी पर नीलम और मूंगा समेत कई अलग अलग तरह के रत्न जड़े हुए हैं.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement