scorecardresearch
 

ये क्‍या, शार्क के अंदर आदमी, वह भी जिंदा!

ऑस्‍ट्रेलिया के एक पब में ऐसी तस्‍वीर लगी है, जो लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर देती है.

Advertisement
X
Photo: 3AW Breakfast
Photo: 3AW Breakfast

ऑस्‍ट्रेलिया के एक पब में ऐसी तस्‍वीर लगी है, जो लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर देती है.

Advertisement

तस्‍वीर में दिखाया गया है कि एक आदमी शार्क की बॉडी से बाहर आने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. फोटो में आदमी की बांहें शार्क में छेद करती हुई बाहर की ओर निकली हुई हैं. ऐसा मालूम पड़ता है कि शार्क के अंदर वह आदमी जीवित है, जिसकी बांहें शार्क के गलफड़े की ओर से बाहर की ओर निकली हैं. बाहर निकलने की कोशिश में आदमी शार्क पर छुरे से वार कर रहा है.

तस्‍वीर ऐसी है कि ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया के उस होटल में जाने वाला हर शख्‍स चकित रह जाता है. शार्क के भीतर जूझ रहे इंसान के बारे में जब तक आप कुछ अनुमान लगाएं, आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि तस्‍वीर गढ़ी हुई है. एक मछुआरे ने शार्क को पकड़ा. इसे मारे जाने के बाद आदमी और शार्क को उस अवस्‍था में कैमरे में कैद किया गया. पहले इस बात की तसल्‍ली कर ली गई कि शार्क जीवित नहीं रह गया है. इसके बाद आदमी ने किसी तरह शार्क के अंदर घुसपैठ की.

Advertisement

मेलबॉर्न के रेडियो होस्‍ट जॉन बर्न्‍स ने मछुआरे को शार्क के हत्‍यारे के रूप में चित्रित किया. बाद में इसी के आधार पर एक एनिमेशन मूवी बनी 'शार्क टेल'.

बर्न्‍स ने होटल में आने वाले एक जोड़े की प्रतिक्रिया का वर्णन किया है. फोटो को देखने के बाद जोड़े ने पूछा, 'क्‍या वो बच सका?'

आप सोचिए, वह जोड़ा कितना अचंभित हुआ होगा, जब उसे जवाब मिला होगा, 'हां'.

Advertisement
Advertisement