scorecardresearch
 

...और गिर गई थी 28 वर्षों की दीवार, गूगल ने बनाया डूडल

एक देश था, दो हिस्सों में बंट गया. बीच एक दीवार खड़ी क‍र दी गई और अपनों को 28 वर्षों तक सरहद की सीमा में बांट दिया गया. लेकिन 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की वह दीवार गिरा दी गई. लोग फिर से एक हो गए. कुछ ऐसी ही हैप्पी एंडिंग वाली 'बर्लिन की दीवार' पर रविवार को गूगल ने अपना वीडियो डूडल बनाया है.

Advertisement
X

एक देश था, दो हिस्सों में बंट गया. बीच एक दीवार खड़ी क‍र दी गई और अपनों को 28 वर्षों तक सरहद की सीमा में बांट दिया गया. लेकिन 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की वह दीवार गिरा दी गई. लोग फिर से एक हो गए. कुछ ऐसी ही हैप्पी एंडिंग वाली 'बर्लिन की दीवार' पर रविवार को गूगल ने अपना वीडियो डूडल बनाया है.

Advertisement

तोड़ देनी चाहिए नफरत की हर दीवार. कुछ ऐसा ही जर्मनी में हुआ. दूसरे विश्वयुद्ध के उसे दो हिस्सों में बंट गया था. एक हिस्सा पूर्वी जर्मनी का था, जहां तानाशाह हिटलर के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा था. दूसरा हिस्सा पश्चिमी जर्मनी, जिसके बारे में कहा जाता था कि हिटलर के लिए लोगों के दिलों में अब भी नर्मी है. पूर्वी जर्मनी खुद को एक समाजवादी राष्ट्र के तौर पर विकसित करना चाह रहा था. लोगों का पलायन और नौकरियों के अवसर जैसे कई मुद्दे थे जिनपर जर्मनी के इन दो हिस्सों में अक्सर तनातनी देखने को मिलती थी. दिलों की दीवार जमीन पर उतार दी गई. 13 अगस्त 1961 को दोनो हिस्सों के बीच दीवार खड़ी कर दी गई. जिससे पश्चिमी और पूर्वी जर्मनी का संपर्क एक दूसरे से बिल्कुल कट गया.

Advertisement
देखें गूगल का वीडियो डूडल:

 

ये दीवार 28 सालों तक कायम रही. इस दौरान दीवार कूद कर देश के दूसरे हिस्से में जाने की कोशिश करने में 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई. 1989 में इस दीवार को गिरा दिया गया. जिन लोगों के परिवार ने बंटवारे का दंश झेला है वो समझ सकते है की जब परिवारों के बीच अचानक सरहद खड़ी हो जाए तो उसके क्या मायने होते हैं. 1989 में 9 नवंबर के ही दिन बर्लिन की ये दीवार गिरा दी गई थी. दोनो हिस्सों में रहने वाले लाखों लोग दीवार के दोनों तरफ इस घटना के साक्षी बनने आए थे. गूगल ने आज अपने डूडल पर दीवार के गिराए जाने का वीडियो लगाया है. वीडियो देखें और जानें कि इतिहास किस तरह बना करते हैं.

Advertisement
Advertisement