scorecardresearch
 

जब कुछ देर के लिए ठप हुई गूगल की ईमेल सर्विस GMail...

आज कमोबेश हर शख्‍स सूचना लेने-देने के लिए इंटरनेट पर आश्रित है. सोचिए इस दौर में अगर मेल सर्विस बाधित हो जाए, तो क्‍या हो...ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया, जब सर्च इंजन गूगल इन्कॉर्प पर इंटरनेट ई-मेल सर्विस 'जीमेल' कुछ वक्‍त के लिए बाधित हुई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आज कमोबेश हर शख्‍स सूचना लेने-देने के लिए इंटरनेट पर आश्रित है. सोचिए इस दौर में अगर मेल सर्विस बाधित हो जाए, तो क्‍या हो...

ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया, जब सर्च इंजन गूगल इन्कॉर्प पर इंटरनेट ई-मेल सर्विस 'जीमेल' कुछ वक्‍त के लिए बाधित हुई.

Advertisement

गूगल की इंटरनेट ई-मेल सर्विस को दुनियाभर में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. जाहिर है, इसके बाधित रहने के दौरान लोगों को हैरानी तो हुई ही, परेशानी भी हुई.

इस बारे में गूगल ने कहा कि करीब 1 घंटे बाद ही जीमेल पर आई समस्या दूर कर ली गई. सर्विस बाधित होने से भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में लाखों लोग प्रभावित हुए.

हालांकि गूगल ने इस समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने अपने एप्‍प स्टेट्स डैशबोर्ड ऑनलाइन पर कहा कि हम रिपोर्टों की जांच कर रहे है और जल्द ही इसके बारे में और जानकारी देंगे.

Advertisement
Advertisement