गूगल के बनाने वाले सर्गेई ब्रिन और उनकी बीवी ऐने वोज्सिकी ने अपने 8 साल के वैवाहिक जीवन को बाय-बाय कह दिया. तलाक लेने जा रहे इस जोड़े के दो बच्चे भी है.
साल 2013 में जब ब्रिन के गूगल में ही काम करने वाली अमांडा रोज़नबर्ग के अफेयर चर्चा में आये थे तभी ब्रिन को उनकी बीवी ऐने वोज्सिकी ने छोड़ दिया था. ब्रिन से पहले अमांडा रोज़नबर्ग गूगल के ही एक एक्सिक्यूटिव ह्यूगो बर्रा से साथ प्रेम में थी.
पर खबर ये भी है कि तलाक के पीछे रही अमांडा रोज़नबर्ग ने भी ब्रिन को छोड़ दिया है.
वहीं गूगल के प्रणेता ब्रिन आज-कल ClearAccessIP की फाउंडर निचोले शेनहन के साथ डेट करते हुए पाये जा रहे हैं.
सर्गेई ब्रिन और उनकी बीवी ऐने वोज्सिकी का एग्रीमेंट साइन हो गया है इसलिए गूगल को कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा. तलाक की रकम को पब्लिक नहीं किया गया है. वैसे सर्गी ब्रिन तकरीबन 30 अरब डॉलर के बेताज बादशाह है.