गूगल जो भी कदम उठाता है वो सुर्खियों में आ जाता है चाहे वो गूगल डूडल हो या गूगल का कोई नया फीचर. लेकिन इस बार इंटरनेट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ने ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
इस बार गूगल ने 200 बकरो को नौकरी दी है. अब आप सोच रहे होंगे की सॉफ्टवेयर, इंटरनेट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी गूगल में बकरे क्या करेंगे तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, ये बकरे गूगल कैंपस में बढ़ी घास को खाएंगे जिसके लिए गूगल ने बकायदा 200 बकरो की फौज खड़ी कर दी है. बकरे घास भी खाएंगे और बकरों का पेट भी भरेगा.
गूगल के इस आइडिया की सोशल नेटवर्किंग साइट पर बड़ी चर्चा हो रही है. गूगल के मुताबिक घास काटने वाली मशीन की आवाज से गूगल कैंपस में शोर होता था जिससे कंपनी के कर्मचारियों को काम करने में तकलीफ होती थी और फिर बकरों का सहारा लिया गया. गूगल ने इन बकरों की देखरेख के लिए एक भी आदमी नियुक्त किया है.