पीरियॉडिक टेबल के महत्व को कौन नहीं जानता. स्कूल के दिनों में हम सभी ने पीरियॉडिक टेबल ऑफ एलिमेंट्स को खूब पढ़ा है. लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जो ये जानते हैं कि पीरियॉडिक टेबल का आविष्कार किसने किया था.
पीरियॉडिक टेबल के जनक का सम्मान
गूगल ने पीरियॉडिक टेबल के जनक, रूस के महान केमिस्ट दिमित्री इवानोविक मेंडलीव के 182वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दिमित्री ने ही पीरियॉडिक लॉ की रचना की थी. इस लॉ के जरिए 63 एलिमेंट्स का संगठन बना जिसे हम पीरियॉडिक टेबल के नाम से जानते हैं.
दिमित्री ने लगाए थे सटीक अनुमान
दिमित्री ने पीरियॉडिक टेबल का एक्सटेंडेड वर्जन बनाया था. उन्होंने ना सिर्फ एलिमेंट्स को उनकी सही पोजीशन पर रखा बल्कि, वैलेंसी और एटॉमिक वजनों में पुरानी गलतियों में भी सुधार किया. इसके साथ ही उन्होंने उस जमाने तक नहीं खोजे जा सके एलिमेंट्स का भी सटीक अनुमान लगाते हुए उनके लिए जगह छोड़ी. 1869 में छपी मेंडलीव टेबल में 63 खोजे जा चुके एलिमेंट्स को उनके एटॉमिक मास के आधार पर व्यवस्थित किया गया था.