scorecardresearch
 

गूगल फोटोज ने अश्वेत जोड़े को दिया 'गोरिल्ला' टैग

आइटेंटिफिकेशन प्रोग्राम में हुई तकनीकी गलती के चलते गूगल ने एक ब्लैक कपल को गोरिल्ला लेबल देकर टैग कर दिया. सैन फ्रांसिस्को गूगल ने इस बाबत ब्लैक कपल से माफी मांगी.

Advertisement
X
गूगल ने मांगी माफी
गूगल ने मांगी माफी

आइटेंटिफिकेशन प्रोग्राम में हुई तकनीकी गलती के चलते गूगल ने एक ब्लैक कपल को गोरिल्ला लेबल देकर टैग कर दिया. सैन फ्रांसिस्को गूगल ने इस बाबत ब्लैक कपल से माफी मांगी.

Advertisement

गूगल ने इस घटना के बाद ईमेल भेजकर कहा कि कंपनी को घटना से काफी दुख है. कंपनी इसके लिए ब्लैक कपल से माफी मांगती है. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इस घटना के शिकार जैकी ने ट्वीट कर लिखा, 'गूगल फोटोज तुमने सब खराब कर दिया. मेरी दोस्त गोरिल्ला नहीं है.'

याद रहे कि हाल ही में गूगल ने नए बदलावों के साथ स्मार्टफोन के लिए यह ऐप मई में लॉन्च की थी. कंपनी की ओर से तस्वीरें खोजने और ऑर्गेनाइज करने को इसकी बड़ी खूबी बताया गया था.

Advertisement
Advertisement