आज उस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मच गया, जब गूगल की कुछ सेवाओं ने काम करना बंद कर दिया. जीमेल , गूगल प्लस, गूगल ड्राइव, हैंगआउट और कैलेंडर जैसी कुछ सेवाएं काफी समय तक कुछ जगहों पर काम नहीं कर रही थीं. अब भी सब जगहों पर गूगल सेवाएं ठीक काम कर रही हैं या नहीं, इस बारे में कोई प्रामाणिक सूचना नहीं है.
पहले ऐसा लगा कि दिक्कत मूल रूप से गूगल प्लस के साथ है. लेकिन दूसरी सर्विसेज के साथ भी दिक्कतें महसूस की गईं, जिनमें हैंगआउट्स और यूट्यूब कमेंट्स भी शामिल हैं. गूगल की हैंगआउट ऐप से मैसेज नहीं जा रहे थे. यूट्यूब ऐप और इसकी डेस्कटॉप साइट पर किसी वीडियो में कमेंट लोड होते नहीं दिखे.
एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, गूगल ने बताया कि जीमेल सर्विस कुछ यूजर्स के लिए अब ठीक काम कर रही है और अगले एक घंटे में सारी सेवाएं ठीक हो जाने की उम्मीद है. इसके कुछ देर बाद ही ट्विटर पर लोग गूगल सेवाओं के ठीक होने का दावा करने लगे.
Everybody back to work - Google services are up and running again http://t.co/rKP3baxi5f
— TechRadar (@techradar) October 22, 2014
Google services seem to be back now.
— Android Police (@AndroidPolice) October 22, 2014
गूगल की सर्विसेज में जब कोई दिक्कत होती है तो यह उसके ऐप्स स्टेटस डैशबोर्ड में दिख जाता है. गूगल ऐप स्टेटस डैशबोर्ड में किसी सर्विस के सामने नारंगी रंग का निशान दिखने का मतलब उस सर्विस में गड़बड़ी है. डैशबोर्ड के मुताबिक गूगल की कई सर्विसेज़ में दिक्कतें मिलीं. यहां पर जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल टॉक, गूगल ड्राइव, गूगल साइट्स, गूगल ग्रुप्स, एडमिन कंसोल और गूगल हैंगआउट्स में दिक्कतें बताई गईं.
अगर आपके यहां अब भी गूगल की सेवाएं नहीं चल रहीं तो उम्मीद करिए कि कुछ देर में ठीक हो जाएंगी. तब तक किसी साथी से गपिया लीजिए, कोई किताब उठा लीजिए या अच्छा म्यूजिक सुन लीजिए.