scorecardresearch
 

गूगल की कई सेवाओं में दिक्कत, दुनिया वाले करें तो क्या करें

आज उस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मच गया जब गूगल की कुछ सेवाओं ने काम करना बंद कर दिया. जीमेल, गूगल प्लस, गूगल ड्राइव, हैंगआउट और कैलेंडर जैसी कुछ सेवाएं काफी समय तक कुछ जगहों पर काम नहीं कर रही थीं. अब भी सब जगहों पर गूगल सेवाएं ठीक काम कर रही हैं या नहीं, इस बारे में कोई प्रामाणिक सूचना नहीं है.

Advertisement
X
google services
google services

आज उस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मच गया, जब गूगल की कुछ सेवाओं ने काम करना बंद कर दिया. जीमेल , गूगल प्लस, गूगल ड्राइव, हैंगआउट और कैलेंडर जैसी कुछ सेवाएं काफी समय तक कुछ जगहों पर काम नहीं कर रही थीं. अब भी सब जगहों पर गूगल सेवाएं ठीक काम कर रही हैं या नहीं, इस बारे में कोई प्रामाणिक सूचना नहीं है.

Advertisement

पहले ऐसा लगा कि दिक्कत मूल रूप से गूगल प्लस के साथ है. लेकिन दूसरी सर्विसेज के साथ भी दिक्कतें महसूस की गईं, जिनमें हैंगआउट्स और यूट्यूब कमेंट्स भी शामिल हैं. गूगल की हैंगआउट ऐप से मैसेज नहीं जा रहे थे. यूट्यूब ऐप और इसकी डेस्कटॉप साइट पर किसी वीडियो में कमेंट लोड होते नहीं दिखे.

एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, गूगल ने बताया कि जीमेल सर्विस कुछ यूजर्स के लिए अब ठीक काम कर रही है और अगले एक घंटे में सारी सेवाएं ठीक हो जाने की उम्मीद है. इसके कुछ देर बाद ही ट्विटर पर लोग गूगल सेवाओं के ठीक होने का दावा करने लगे.


 

गूगल की सर्विसेज में जब कोई दिक्कत होती है तो यह उसके ऐप्स स्टेटस डैशबोर्ड में दिख जाता है. गूगल ऐप स्टेटस डैशबोर्ड में किसी सर्विस के सामने नारंगी रंग का निशान दिखने का मतलब उस सर्विस में गड़बड़ी है. डैशबोर्ड के मुताबिक गूगल की कई सर्विसेज़ में दिक्कतें मिलीं. यहां पर जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल टॉक, गूगल ड्राइव, गूगल साइट्स, गूगल ग्रुप्स, एडमिन कंसोल और गूगल हैंगआउट्स में दिक्कतें बताई गईं.

Advertisement

अगर आपके यहां अब भी गूगल की सेवाएं नहीं चल रहीं तो उम्मीद करिए कि कुछ देर में ठीक हो जाएंगी. तब तक किसी साथी से गपिया लीजिए, कोई किताब उठा लीजिए या अच्छा म्यूजिक सुन लीजिए.

Advertisement
Advertisement