scorecardresearch
 

गूगल के नए एप्‍लीकेशन से फैली विवाद की आंच

गूगल के एक नए एप्‍लीकेशन ने दुनिया के कई हिस्‍सों में विवाद खड़ा कर दिया है. अमेरिका समेत कई जगह यह मांग उठ रही है कि गूगल 'मेक मी एशियन' जैसे 'प्‍ले' को जल्‍द से जल्‍द हटा ले.

Advertisement
X

गूगल के एक नए एप्‍लीकेशन ने दुनिया के कई हिस्‍सों में विवाद खड़ा कर दिया है. अमेरिका समेत कई जगह यह मांग उठ रही है कि गूगल 'मेक मी एशियन' जैसे 'प्‍ले' को जल्‍द से जल्‍द हटा ले.

Advertisement

इसी तरह के एक ओर एप्‍लीकेशन 'मेक मी इंडियन' से भी अच्‍छा-खासा विवाद खड़ा हो गया है. वाशिंगटन के पीटर चिन कहते हैं, 'इस तरह के एप्‍लीकेशन का प्रयोग एशियाई व कुछ अन्‍य लोगों को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है, जो गलत है.' चेंज डॉट ओआरजी वेबसाइट पर पीटर चिन लिखते हैं कि इस तरह के टूल के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए.

डिजाइनर किम्‍बेरी डायस द्वारा बनाई गई एन्‍ड्रॉयड फोन एप्‍लीकेशन सीरीज के बारे में चिन ने लिखा, 'यह टूल किसी भी तरह से मनोरंजक नहीं है. इससे दूसरे समुदाय के लोगों का उपहास ही होता है.'

किम्‍बेरी डायस ने गूगल प्‍ले में 'अबाउट द एप्‍लीकेशन' में लिखा है, 'आप कुछ सेकेंड में ही किसी को चाइनीज, जापानी या कोरियाई बना सकते हैं.' डायस कहती है कि इस एप्‍लीकेशन से कोई भी आपको किसी भी तरह का हुलिया दे सकता है. गौरतलब है कि गूगल के इस टूल के जरिए किसी की तस्‍वीर से छेड़छाड़ करके उसे एशियाई या भारतीय का हुलिया दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement