scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर बसने की तैयारी में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, 2019 में छोड़ी थी नागरिकता

गोटाबाया राजपक्षे ने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपनी अमेरिकी नागरिकता त्याग दी थी. 1998 में संयुक्त राज्य अमेरिका में बसने से पहले राजपक्षे ने श्रीलंका सेना से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया था और आईटी क्षेत्र में चले गए थे, इसके बाद वह 2005 में श्रीलंका लौट आए थे. फिलहाल गोटाबाया थाइलैंड के एक होटल में अपनी पत्नी के साथ रुके हुए हैं.

Advertisement
X
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो)
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो)

श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अमेरिका लौटने और अपनी पत्नी व बेटे के साथ बसने के लिए यूएस ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि राजपक्षे के वकीलों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते महीने ही शुरू कर दी थी. राजपक्षे की पत्नी लोमा राजपक्षे अमेरिकी नागरिक हैं, इसलिए वह ग्रीन कार्ड के लिए योग्य हैं. 

Advertisement

राजपक्षे ने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी थी. 1998 में संयुक्त राज्य अमेरिका में बसने से पहले राजपक्षे ने श्रीलंका सेना से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया था और आईटी क्षेत्र में चले गए थे, इसके बाद वह 2005 में श्रीलंका लौट आए. डेली मिरर ने कहा कि इस प्रक्रिया में अब कोलंबो में उनके वकील की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा करेंगे. 

अभी बैंकॉक में हैं गोटाबाया

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ बैंकॉक के एक होटल में हैं. वह 25 अगस्त को श्रीलंका लौट आएंगे और नवंबर तक थाईलैंड में रहने की अपनी योजना को रद्द कर देंगे. डेली मिरर ने रिपोर्ट में दावा किया कि दो दिन पहले राजपक्षे ने अपने वकीलों से सलाह ली और इस महीने के अंत में श्रीलंका लौटने का फैसला किया क्योंकि सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्हें थाईलैंड में स्थानांतरित करने की स्वतंत्रता की अनुमति नहीं दी गई थी. बैंकॉक पहुंचने पर थाईलैंड पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा कारणों से घर के अंदर रहने की सलाह दी थी. 

Advertisement

होटल में सादे कपड़े में तैनात थे पुलिसकर्मी

वहीं बैंकॉक पोस्ट अखबार ने होटल की जगह का खुलासा न करते हुए बताया कि होटल में राजपक्षे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल ब्रांच ब्यूरो के सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था. अधिकारियों ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति को देश में रहने के दौरान होटल में ही रहने को कहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने उनके श्रीलंका लौटने पर कैबिनेट राजपक्षे को एक सरकारी आवास और एक पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा मुहैया कराने पर चर्चा करेगी.  

पहले मालदीव और फिर सिंगापुर भागे थे गोयाबाया

गोटाबाया राजपक्षे पिछले महीने श्रीलंका से मालदीव भाग गए और उसके बाद सिंगापुर भाग गए. उन्होंने मेडिकल वीजा पर सिंगापुर में प्रवेश किया और जितना संभव हो सके वहां रहने के लिए इसे दो बार बढ़ाया. चूंकि उनके वीजा को और आगे नहीं बढ़ाया जा सका. राजपक्षे और उनकी पत्नी थाईलैंड के लिए रवाना हो गए और उन्हें आश्वासन दिया गया कि वह अपने तीसरे देश में जाने को अंतिम रूप देने तक वहां रह सकते हैं. थाइलैंड सरकार ने राजपक्षे को स्पष्ट कर दिया था कि वह देश में रहकर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न हों. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि थाइलैंड में उनकी आवाजाही प्रतिबंधित है, वह देश लौट आएंगे. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement