scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: सिंगापुर पहुंचने के बाद गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा

गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर पहुंचने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. राजपक्षे ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए संसद के स्पीकर को ई-मेल भेज दिया.

Advertisement
X
सिंगापुर एयरपोर्ट पर नजर आए गोटाबाया- फोटो- ANI
सिंगापुर एयरपोर्ट पर नजर आए गोटाबाया- फोटो- ANI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा
  • आज ही सिंगापुर पहुंचे हैं गोटाबाया राजपक्षे

गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर पहुंचने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपक्षे ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए संसद के स्पीकर को ई-मेल भेज दिया. अब स्पीकर तीन दिनों के भीतर संसद की बैठक बुला सकते हैं. श्रीलंका डेली मिरर की ओर से ट्वीट किए गए वायरल तस्वीर में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और इओमा सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर नजर आए.

Advertisement

गोटाबाया राजपक्षे आज ही सऊदी के विमान से सिंगापुर पहुंचे हैं. उनके पहुंचने के बाद सिंगापुर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है और इसे गोटाबाया की निजी यात्रा बताया है. साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कोई शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोटाबाया सिंगापुर पहुंचकर ही इस्तीफा देंगे. बुधवार की सुबह वो श्रीलंका से भाग गए थे, जिसके बाद श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने भारी बवाल काटा था. 

रानिल विक्रमसिंघे पर सहमत नहीं है विपक्ष

बुधवार को गोटाबाया राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे को आधिकारिक तौर पर कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया था और इसका राजपत्र भी जारी कर दिया था. इससे पहले स्पीकर की ओर से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें तय हुआ था कि रानिल विक्रमसिंघे अपने दोनों पदों से इस्तीफा दें, उसके बाद गोटाबाया राजपक्षे भी इस्तीफा दें और जब तक नई संसद का गठन नहीं हो जाता तब तक स्पीकर भी कार्यवाहक स्पीकर का दायित्व निभाएं. 

Advertisement

कब होगा संसद का सत्र?

सर्वदलीय बैठक में इस बात का भी फैसला लिया गया था कि शुक्रवार को सत्र बुलाया जाएगा. हालांकि गुरुवार को देर शाम तक जब गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा नहीं दिया तो उन्होंने कहा था कि अब शुक्रवार का सत्र नहीं होगा. हालांकि अब राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया है, अब देखना होगा कि शुक्रवार को सत्र का आयोजन होता है या फिर कोई नई तारीख तय की जाएगी. 
 

प्रदर्शनकारियों ने खाली किया राष्ट्रपति भवन 

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की दोपहर में राष्ट्रपति भवन खाली कर दिया है. अब भवन के अंदर सिर्फ सेना मौजूद है. बता दें कि बुधवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना को आदेश दिया था कि किसी भी तरह कानून-व्यवस्था कायम करें. इसको लेकर एक समिति भी बनाई गई थी, जिसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. 

 

Advertisement
Advertisement