scorecardresearch
 

फ्रेंच सरकार की नसीहत: US जाने पर एडल्ट, बेडरूम जोक्स से दूर रहें नागरिक

गर्मी के मौसम में छुट्टियां शुरू होते ही फ्रांस की सरकार ने अमेरिका जाने वाले अपने नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नहीसहतों की एक फेहरिसत जारी की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गर्मी के मौसम में छुट्टियां शुरू होते ही फ्रांस की सरकार ने अमेरिका जाने वाले अपने नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नहीसहतों की एक फेहरिसत जारी की है.

Advertisement

फ्रांस सरकार के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर छपी लिस्ट में आगाह किया गया है कि अमेरिका में फ्रेंच टूरिस्ट गाड़ी धीरे चलाएं और बेडरूम जोक्स शेयर ना करें. दलील दी गई है कि अमेरिकी रूढ़िवादी होते हैं इसलिए उन्हें मजाक करने का लातिनी तरीका पसंद नहीं आएगा.

सरकार ने सलाह दी है कि अगर लोग छोटे बच्चों को यात्रा पर साथ अमेरिका ले जा रहे हैं, तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि वो अपने बेटे को पुरुषों के वॉशरूम में और बेटियों को लेडीज वॉशरूम में ही ले जाएं. सरकार ने कहा है कि ऐसा ना करने पर उनके बच्चों पर भी सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लग सकता है.

सरकार की वेबसाइट में नागरिकों को चेताया गया है कि वो अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि सामने वाले अमेरिकी के पास कोई जानलेना हथियार मौजूद हो.

Advertisement

इसके अलावा बाकयादा अमेरिका के कुछ प्रमुख शहरों की लिस्ट बनाई गई है और चेताया गया है कि किस शहर के किस इलाके में ठहरना उनके लिए खतरनाक हो सकता है.

हालांकि अमेरिकी सरकार ने फ्रांस जाने वाले अपने नागरिकों को ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए हैं. US सरकार ने बस अपने नागरिकों को फ्रांस में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने को कहा है. साथ ही यह भी समझाया गया है कि वहां विकलांगों के लिए पर्याप्त सहूलियतें नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement