गर्मी के मौसम में छुट्टियां शुरू होते ही फ्रांस की सरकार ने अमेरिका जाने वाले अपने नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नहीसहतों की एक फेहरिसत जारी की है.
फ्रांस सरकार के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर छपी लिस्ट में आगाह किया गया है कि अमेरिका में फ्रेंच टूरिस्ट गाड़ी धीरे चलाएं और बेडरूम जोक्स शेयर ना करें. दलील दी गई है कि अमेरिकी रूढ़िवादी होते हैं इसलिए उन्हें मजाक करने का लातिनी तरीका पसंद नहीं आएगा.
सरकार ने सलाह दी है कि अगर लोग छोटे बच्चों को यात्रा पर साथ अमेरिका ले जा रहे हैं, तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि वो अपने बेटे को पुरुषों के वॉशरूम में और बेटियों को लेडीज वॉशरूम में ही ले जाएं. सरकार ने कहा है कि ऐसा ना करने पर उनके बच्चों पर भी सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लग सकता है.
सरकार की वेबसाइट में नागरिकों को चेताया गया है कि वो अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि सामने वाले अमेरिकी के पास कोई जानलेना हथियार मौजूद हो.
इसके अलावा बाकयादा अमेरिका के कुछ प्रमुख शहरों की लिस्ट बनाई गई है और चेताया गया है कि किस शहर के किस इलाके में ठहरना उनके लिए खतरनाक हो सकता है.
हालांकि अमेरिकी सरकार ने फ्रांस जाने वाले अपने नागरिकों को ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए हैं. US सरकार ने बस अपने नागरिकों को फ्रांस में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने को कहा है. साथ ही यह भी समझाया गया है कि वहां विकलांगों के लिए पर्याप्त सहूलियतें नहीं हैं.