scorecardresearch
 

POK में चुनाव करा रहा है पाकिस्तान, भारत ने कहा- 'कब्जे पर पर्दा डालने की है कोशिश'

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बालटिस्तान क्षेत्र में 8 जून को चुनाव कराने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने मंगलवार को कहा कि देश के इन अभिन्न अंग में पाकिस्तान ऐसा करके वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
X
Gilgit
Gilgit

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बालटिस्तान क्षेत्र में 8 जून को चुनाव कराने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने मंगलवार को कहा कि देश के इन अभिन्न अंग में पाकिस्तान ऐसा करके वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता विकास स्वरूप ने वहां के लोगों को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित रखने और उन इलाकों को अपने में मिलाने की पाकिस्तान की ‘लगातार कोशिशों’ पर भी चिंता जताई.

प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत का रुख स्पष्ट है. गिलगित और बालटिस्तान क्षेत्र सहित समूचा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है. ‘गिलगित बालटिस्तान इम्पावरमेंट एंड सेल्फ गवर्नमेंट ऑर्डर’ के तहत गिलगित और बालटिस्तान में 8 जून को हो रहा चुनाव पाकिस्तान की ओर से अपने जबरन और अवैध कब्जे को छद्म आवरण देने की कोशिश है.’

प्रवक्ता ने कहा, ‘क्षेत्र के लोगों को उनका राजनीतिक अधिकार दिए जाने से इंकार किये जाने और इन क्षेत्रों को कब्जाने की पाकिस्तान की कोशिशों से हम चिंतित हैं. पाकिस्तान के संघीय मंत्री का गिलगित और बालटिस्तान का गवर्नर भी होना अपनी कहानी आप कह रहा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘दुर्भाग्य से हालिया समय में क्षेत्र के लोगों को भी जातीय संघर्ष, आतंकवाद और पाकिस्तान की कब्जा करने वाली नीतियों के कारण आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है.’

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement