सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि उनके सुरक्षा बलों ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में मस्जिद अल हराम (ग्रांड मस्जिद) में आतंकी हमला करने की साजिश नाकाम कर दी है. सुरक्षा बलों और एक संदिग्ध के बीच गोलीबारी हुई और संदिग्ध ने खुद को एक मकान के अंदर विस्फोट से उड़ा लिया.
पांच लोगो को किया गया गिरफ्तार
सऊदी अरब की समाचार वेबसाइट अल अरबिया ने देश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अल तुर्की के हवाले से बताया कि एक महिला सहित पांच लोगों को कल मक्का में सुरक्षा अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
तीन आतंकियो की साजिश, 11 घायल
गृह मंत्रालय ने बताया कि तीन आतंकी समूह मक्का में हमले की साजिश रच रहे थे. इनमें से दो आतंकी समूह मक्का का और तीसरा आतंकी समूह जेद्दा का है. अल अरबिया ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मक्का के अजयाद अल मसाफी में एक मकान में छिपा हुआ था. उसने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई और फिर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. खबर के अनुसार सुरक्षा बल के पांच सदस्य और छह अन्य लोग घायल हुए हैं.
लाखों लोगों की मौजुदगी में हुआ हमला
बता दें कि ग्रेंड मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है जो कि मुस्लमानों के सबसे पवित्र जगह के चारों और है और यह हमला उस वक्त हुआ जब लाखों लोग दोपहर की नवाज़ पढ़ने के एकत्रित हुए थे. मस्जिद में लोग रमज़ान के आखिरी शुक्रवार की नवाज़ के जुटे थे.