scorecardresearch
 

ग्रीस: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहा सरकारी चैनल

ग्रीस में ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से आमजन परेशान है. रूस, यूक्रेन युद्ध ने इस संकट को और बढ़ा दिया है. ऐसे में ग्रीस के एक सरकारी टीवी चैनल ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान कार से तेल चोरी करने के तरीके बताए. इसके लिए बाकायदा कार रिपेयरमैन को स्टूडियो में बुलाकर दर्शकों को तेल चोरी करने का तरीका समझाया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (photo: twitter)
सांकेतिक तस्वीर (photo: twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रीस में ईंधन की कीमत में रिकॉर्ड इजाफा
  • सरकारी टीवी ने बताए कार से तेल चोरी करने के तरीके
  • शो के दौरान तेल चोरी के दो तरीके बताए गए

ग्रीस में ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं. देशभर में लोगों को ईंधन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रीस का एक सरकारी टेलीविजन लोगों को कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहा है.

Advertisement

ग्रीस के सरकारी टीवी ईआरटी के एक कार्यक्रम सिंडेसिस में लोगों को कार से तेल चोरी करने के तरीके बताए गए. कार्यक्रम के प्रसारण के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर चैनल की आलोचना की.

इस टीवी शो के दौरान रिपोर्टर कोस्टास स्टामोउ ने तेल चोरी का तरीका बताते हुए कहा, यह उतना मुश्किल भी नहीं है. आपको इसके लिए किसी विशेष तरह के ट्यूब की जरूरत भी नहीं है. इसके लिए सिर्फ एक नली की जरूरत है, जिससे कार से तेल निकाला जा सके. 

कार रिपेयरमैन ने बताया कार से तेल चोरी कैसे करें

इसके लिए बाकायदा शो के दौरान स्टूडियो में कार रिपेयरमैन को बुलाया गया. कार रिपेयरमैन ने दर्शकों को बताया की कि कार के फ्यूल टैंक में किस जगह छेद कर तेल की चोरी करनी चाहिए. इस तरह शो के दौरान कार से तेल चोरी करने के दो तरीके बताए गए.

Advertisement

इस कार्यक्रम के प्रसारण के बाद अब लोगों ने चैनल पर निशाना साधा है और चोरी को बढ़ावा देने के लिए उसकी आलोचना की है.

एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, आप लोगों का दिमाग तो ठीक है? आप कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहे हैं? 

एक अन्य शख्स ने कहा, कार से तेल चोरी करने के दो तरीके बताने के बाद अब ईआरटी यह भी बताने की तैयारी कर रहा है कि घर के ताले कैसे खोलें और लोगों के पर्स से पैसे कैसे चुराएं?

बता दें कि हाल के महीनों में ग्रीस में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. अब एथेंस में ईंधन की कीमत औसतन 2.37 यूरो प्रति लीटर और रोड्स एवं पास के द्वीपों में 2.50 यूरो प्रति लीटर है.

सरकार ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिए 30 से 50 यूरो की सब्सिडी देने के फैसले पर भी विचार किया है.

Advertisement
Advertisement