scorecardresearch
 

जनमत संग्रह: कर्जदाताओं के आगे नहीं झुकेंगे ग्रीस के लोग

कर्ज के संकट में फंसे ग्रीस के मतदाता रविवार को यूरोजोन में रहने या न रहने के सवाल पर जनमत संग्रह में शामिल हुए. अभी तक जो परिणाम सामने आया है, उनमें 61 फीसदी मतदाताओं ने यूरोजोन में न रहने के फैसले पर मुहर लगाई है.

Advertisement
X
इस जनमत संग्रह के परिणाम से ग्रीस के लोगों के भवि‍ष्य का फैसला होगा
इस जनमत संग्रह के परिणाम से ग्रीस के लोगों के भवि‍ष्य का फैसला होगा

कर्ज के संकट में फंसे ग्रीस के मतदाता रविवार को यूरोजोन में रहने या न रहने के सवाल पर जनमत संग्रह में शामिल हुए. अभी तक जो परिणाम सामने आया है, उनमें 61 फीसदी मतदाताओं ने यूरोजोन में न रहने के फैसले पर मुहर लगाई है. जबकि 39 फीसदी ने इसके हक में वोट दिया है.

Advertisement

नहीं झुकेंगे ग्रीस के लोग
माना जा रहा है कि जनमत संग्रह का अंतिम परिणाम भी यूरोजोन में न रहने के हक में आएगा. इस जनमत संग्रह में ग्रीस के मतदाताओं से पूछा गया कि विदेशी कर्ज के लिए कर्जदाताओं की शर्तों पर 'हां' कहा जाए या 'ना'.

भविष्य दांव पर
पांच महीने पुरानी वामपंथी सरकार की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने जोर देकर कहा है कि ‘ना’ वोट से उन्हें बेहतर समझौता करने में मदद मिलेगी जबकि ‘हां’ के पक्ष में परिणाम रहा तो इसका मतलब होगा कि उन्हें कठोर मांगों के आगे झुकना पड़ेगा.

 

जीडीपी से ज्यादा विदेशी कर्ज
ग्रीस पर लगातार विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता गया , जिसके बाद यहां ऐसे हालात बन गए. इस साल मार्च में ग्रीस पर 312.7 अरब यूरो का कर्ज हो गया था, जो उसकी जीडीपी का लगभग 174 फीसदी है.

Advertisement

-इनपुट एजेंसी से

Advertisement
Advertisement