कर्ज के संकट में फंसे ग्रीस के मतदाता रविवार को यूरोजोन में रहने या न रहने के सवाल पर जनमत संग्रह में शामिल हुए. अभी तक जो परिणाम सामने आया है, उनमें 61 फीसदी मतदाताओं ने यूरोजोन में न रहने के फैसले पर मुहर लगाई है. जबकि 39 फीसदी ने इसके हक में वोट दिया है.
नहीं झुकेंगे ग्रीस के लोग
माना जा रहा है कि जनमत संग्रह का अंतिम परिणाम भी यूरोजोन में न रहने के हक में आएगा. इस जनमत संग्रह में ग्रीस के मतदाताओं से पूछा गया कि विदेशी कर्ज के लिए कर्जदाताओं की शर्तों पर 'हां' कहा जाए या 'ना'.
We will go forward with the faith of our people in our efforts, and with #democracy & justice on our side. #Greece
— Alexis Tsipras (@tsipras_eu) July 5, 2015
भविष्य दांव पर
जीडीपी से ज्यादा विदेशी कर्ज
ग्रीस पर लगातार विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता गया , जिसके बाद यहां ऐसे हालात बन गए. इस साल मार्च में ग्रीस पर 312.7 अरब यूरो का कर्ज हो गया था, जो उसकी जीडीपी का लगभग 174 फीसदी है.
-इनपुट एजेंसी से