scorecardresearch
 

न्‍यूज बुलेटिन में चलने लगी पॉर्न फिल्‍म

लगता है ग्रीस के टीवी दर्शक शाम के समय न्‍यूज बुलेटिन के प्रसारण के दौरान अप्रत्‍याशित घटनाओं के आदी हो गए हैं. लेकिन फिर भी मंगलवार को यहां के एक टीवी चैनल ET3 में जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.

Advertisement
X
Channel ET3
Channel ET3

लगता है ग्रीस के टीवी दर्शक शाम के समय न्‍यूज बुलेटिन के प्रसारण के दौरान अप्रत्‍याशित घटनाओं के आदी हो गए हैं. लेकिन फिर भी मंगलवार को यहां के एक टीवी चैनल ET3 में जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि एंकर देश के ताजा हालात के बारे में बता ही रहा था कि एक पॉर्न फिल्‍म का सीन उसके पीछे लगे मॉनिटर में साफ-साफ दिखाई देने लगा. लेकिन इस चूक से बेपरवाह एंकर खबर पढ़ता रहा. स्‍थानीय दर्शकों के मुताबिक सेक्‍स सीन न्‍यूज चैनल के ही एक अन्‍य सहयोगी चैनल ET1 में उस समय दिखाई जा रही पोर्न फिल्‍म का था.

यह वाकया इंटरनेट की दुनिया में काफी हिट हो गया है और इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. मजेदार बात यह है कि उस समय एंकर लोगों को बता रहा था कि पैसे की कमी के चलते पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बंद किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement