scorecardresearch
 

सिर्फ तीन हफ्ते में मिलेगी अमेरिका की नागरिकता, ग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ा मौका

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच अगर आप नागरिकता के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको तीन हफ्ते में नागरिकता मिल सकती है. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम हैं. जैसे कि ग्रीन कार्ड होल्डर्स को नागरिकता हासिल करने के लिए पांच साल तक अमेरिका में रहना होगा.

Advertisement
X
तीन हफ्ते में मिलेगी नागरिकता (Photo: Reuters)
तीन हफ्ते में मिलेगी नागरिकता (Photo: Reuters)

चुनाव के बीच सबकुछ आसान हो जाता है. फिर चाहे अमेरिका की नागरिकता ही क्यों न हो. अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है और इससे पहले आसान भाषा में कहें तो एक बड़ी स्कीम आई है. अगर आप ग्रीन कार्ड होल्डर हैं तो आपको महज तीन हफ्ते में अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी और आप राष्ट्रपति चुनाव में वोट भी कर सकेंगे.

Advertisement

एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (AAPI) के अध्यक्ष और संस्थापक शेखर नरसिम्हन का कहना है कि जो बाइडेन प्रशासन के तहत पात्र ग्रीन कार्ड होल्डर्स सिर्फ तीन हफ्ते में नागरिकता हासिल कर सकते हैं. अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव होना है. माना जा रहा है कि इससे पहले अपना वोटर बेस बढ़ाने के लिए बाइडेन प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में निकली कम्युनिस्ट पार्टी की रैली, लिखा- Billionaires are Parasites... एलन मस्क ने दिया ये रिएक्शन

लाखों भारतीय को नागरिकता मिलने का इंतजार

यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस के आंकड़े से पता चलता है कि लाखों भारतीय ग्रीन कार्ड मिलने की उम्मीद में हैं. डॉक्टरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों सहित भारत के कई हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स को अमेरिका में नागरिकता हासिल करने के लिए दशकों का इंतजार करना पड़ता है.

Advertisement

क्या है ग्रीन कार्ड?

ग्रीन कार्ड को अमेरिका में आधिकारिक स्थायी निवास का प्रमाण माना जाता है, और यह कार्ड इस बात की पुष्टि करता है कि कार्ड होल्डर अमेरिका का स्थायी नागरिक है. शेखर नरसिम्हन ने कहा, "अगर आपके पास ग्रीन कार्ड है और अमेरिका में पांच साल से रह रहे हैं तो आप नागरिकता हासिल कर सकते हैं. वोट के लिए रजिस्टर करने का यही समय है."

यह भी पढ़ें: अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने मिलकर बनाया नया मिलिट्री कमांड... जानिए किसे क्या फायदा होगा?

नागरिकता के लिए पांच साल रहना अनिवार्य

AAPI विक्ट्री फंड एशियन अमेरिकन पासिफिक आईलैंडर कम्युनिटी के बीच राजनीतिक प्रभाव को मजबूत करने के लिए कार्य करता है. नरसिम्हन ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से भारतीय-अमेरिकियों, एशियाई-अमेरिकियों और अन्य समूहों में काफी उत्साह हुआ है. उन्होंने बताया कि नागरिकता के लिए पात्र होने के लिए, ग्रीन कार्ड धारकों को कम से कम पांच साल तक अमेरिका में रहना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement