scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा नरेंद्र मोदी का जलवा, ब्रिसबेन में पीएम को देखने उमड़ा लोगों का हुजूम

अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा दिखा. ब्रिसबेन में आज मोदी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. मोदी ने ब्रिसबेन के रोमा स्ट्रीट पार्क लैंड पर महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया.

Advertisement
X


अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा दिखा. ब्रिसबेन में आज मोदी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. लोगों ने 'मोदी...मोदी...' के नारे लगाए. मोदी ने ब्रिसबेन के रोमा स्ट्रीट पार्क लैंड पर महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद मोदी यहां के टाउन हॉल गए और भारतीय समुदाय के लोगों को संबोध‍ित किया.

Advertisement

इस मौके पर मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को पोरबंदर में एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक युग का जन्म हुआ था. आज विश्व कई संकटों से गुजर रहा है और इन दो बातों का जवाब महात्मा गांधी की जिंदगी से मिलता है. (फोटो: लोगों का अभ‍िवादन स्वीकार करते पीएम मोदी. खबर विस्तार से पढ़ने और पीएम के स्वागत की तस्वीरें देखने के लिए आगे स्लाइड पर क्लिक करें){mospagebreak}

पीएम ने कहा, 'गांधी की जीवन की बातों को अगर हम देखेंगे, तो आज विश्व जिन दिक्कतों से गुजर रहा है. उनसे निकलने में हमें दिक्कत नहीं होगी. आज दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद की समस्या से परेशान है.'

{mospagebreak}मोदी ने कहा कि सदियों से हमने प्रकृति का शोषण किया. जिसका नतीजा आज हमारे सामने है.

{mospagebreak}मोदी के मुताबिक गांधी हमेशा प्रकृति के दोहन से इंकार करते थे. वो प्रकृति से प्रेम की बात किया करते थे.

Advertisement


{mospagebreak}पीएम ने कहा कि अगर हमने प्रकृति का शोषण न किया होता तो आज विश्व को जिन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, वो हमें न झेलनी पड़ी थीं.'

मोदी ने कहा, 'गांधी जब 1925-30 के बीच जब साबरमती नदी के किनारे रहते थे, उस दौर में साबरमती नदी पानी से लबालब भरी रहती थी. लेकिन उस वक्त कोई गांधी को जरूरत से ज्यादा पानी देता था तो वो इस पर गुस्सा हो जाते थे.गांधी जी लोगों से कम पानी इस्तेमाल करने के लिए आग्रह करते थे.'{mospagebreak}

पीएम ने कहा कि गांधी ने हमें अंहिसा के रास्ते पर चलना सिखाया. गांधी को विश्वास था कि अंहिसा से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है.

{mospagebreak} मोदी ने कहा कि अगर विश्व ने गांधी की सीख को समझा होता तो आज खुद को बेहतर बनाने का विवाद और निर्दोषों को मारने के गुनाह से बचा जा सकता था. मेरा मानना है कि दुनिया को गांधी के अंहिसा के रास्ते को मानना चाहिए.{mospagebreak}

{mospagebreak}

{mospagebreak} (फोटो: गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते पीएम मोदी){mospagebreak} (फोटो: ब्रिस्बेन के टाउन हॉल में लोगों से मिलते पीएम मोदी){mospagebreak} {mospagebreak} (फोटो: टाउन हॉल में मोदी के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए){mospagebreak}

Advertisement
Advertisement