scorecardresearch
 

Ground Report: मलबे के ढेर में बदल गया नेशनल हाईवे, तिनके की तरह ढह गये पेड़, इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद दक्षिणी लेबनान में सन्नाटा

दक्षिणी लेबनान के जिस इलाके पर इजरायल ने ताजा एयरस्ट्राइक की है, वहां कुछ समय पहले तक नेशनल हाईवे हुआ करता था, लेकिन इजरायली हमलों के बाद हाईवे पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है.

Advertisement
X
दक्षिणी लेबनान के एक गांव से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट.
दक्षिणी लेबनान के एक गांव से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट.

ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल ने लेबनान पर एयरस्ट्राइक तेज कर दी हैं. दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर इजरायल हवाई हमले कर रहा है. यह वो इलाका है, जहां कुछ दूरी पर लेबनान की सरहद इजरायल से जाकर मिलती है. यहां भीषण हवाई हमलों के बीच आज तक ग्राउंड पर पहुंचा और जमीनी हकीकत के बारे में जाना.

Advertisement

दक्षिणी लेबनान के जिस इलाके पर इजरायल ने ताजा एयरस्ट्राइक की है, वहां कुछ समय पहले तक नेशनल हाईवे हुआ करता था, लेकिन इजरायली हमलों के बाद हाईवे पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. पहले यहां से बड़े-बड़े ट्रक गुजरा करते थे, लेकिन अब छिटपुट गाड़ियां ही गुजर रही हैं. जो भी लोग अपनी गाड़ियों से यहां से निकलते हैं, उन्हें इजरायली हमले में बर्बाद हो चुके हाईवे के किनारे बचे कच्चे हिस्से से गुजरना पड़ रहा है.

तिनके के समान बिखर गये बड़े-बड़े पेड़

इस इलाके में पहले गाड़ियों का वर्कशॉप हुआ करता था, जिसमें काम करने वाले कर्मचारी अब इसे छोड़कर भाग गये हैं. एक दिन पहले तक यहां बड़े-बड़े पेड़ हुआ करते थे, जो इजरायल की एयरस्ट्राइक में तिनके के समान बिखर गये. इजरायल के हमलों से सबसे ज्यादा तबाही दक्षिणी लेबनान में ही हुई है. पिछले 26 घंटों में इजरायल ने अपने हमलों को तेज कर दिया है.

Advertisement

देखें, ग्राउंड रिपोर्ट का Video

ईरान की जगह लेबनान को बनाया निशाना

हाल ही में ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद माना जा रहा था कि इजरायल पलटकर ईरान को कड़ा जवाब देगा. हालांकि, इजरायल ने सीधे ईरान को निशाना बनाने की जगह उसकी कमजोरी यानी की लेबनान पर हमले और तेज कर दिये. अब इजरायल लगातार लेबनान पर मिसाइलें बरसा रहा है. हालांकि, इन सभी घटनाओं के बीच अभी दुनिया की निगाहें दो घटनाओं पर टिकी हुई है.

खामेनेई के भाषणों पर दुनिया की निगाहें

दरअसल, आज ही हिज्बुल्लाह के मारे गये चीफ हसन नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है. दुनिया इस इवेंट को बड़े ध्यान से देख रही है. क्योंकि अंदेशा है कि इजरायल नसरल्लाह के जनाजे पर भी अटैक कर सकता है. इस बीच दूसरी बड़ी घटना जिस पर सभी की निगाहे हैं, वह है ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई का भाषण. क्योंकि खामेनेई के भाषणों के आधार पर ही तय होगा कि यह जंग किस मोड़ की तरफ जायेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement