scorecardresearch
 

'टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो गया है...', ब्रिटिश अखबार Guardian ने किया एलॉन मस्क के X का बायकॉट

ब्रिटेन के अखबार गार्जियन ने X पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए इसका इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. इस तरह X से गार्जियन की एग्जिट हो गई है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलॉन मस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलॉन मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही एलॉन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन दूसरी तरफ उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का गार्जियन ने बायकॉट कर दिया है.

Advertisement

ब्रिटेन के अखबार गार्जियन ने X पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए इसका इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. अखबार का कहना है कि X पर नस्लवाद और कॉन्स्पिरेसी थ्योरी सहित आपत्तिजनक कंटेंट ज्यादा बढ़ गया है. 

गार्जियन ने क्यों छोड़ा X?

गार्जियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नफरत फैलाने के लिए एलॉन मस्क को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद गार्जियन ने X छोड़ने का फैसला लिया. 13 नवंबर को प्रकाशित एक आर्टिकल में गार्जियन ने कहा कि हमें लगता है कि X पर होने का अब फायदा नहीं है. यहां निगेटिविटी ज्यादा बढ़ गई है.

अखबार ने कहा कि  X अब टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो गया है. अब यहां टॉक्सिक कंटेंट की भरमार हो गई है. हम हमारे कंटेंट को प्रमोट करने के लिए कोई बेहतर उपाय निकाल सकते हैं. एलॉन मस्क ने अपनी राजनीतिक विचारधारा को धार देने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

बता दें कि गार्जियन की स्थापना 1821 में की गई थी. उस समय इसका नाम मैनचेस्टर था लेकिन 1959 में इसका नाम बदलकर गार्जियन कर दिया गया और इसका हेडक्वार्टर लंदन शिफ्ट हो गया. X पर गार्जियन के आधिकारिक अकाउंट पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement