scorecardresearch
 

गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट में दो गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय का भी आया बयान

गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में शनिवार की रात नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों से हुई मारपीट पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में शनिवार की रात विदेशी छात्रों से हुई मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक अहमदाबाद के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अहमदाबाद के सोला के रहने वाले हितेश मेवाड़ा और वस्त्राल के भरत पटेल को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों युवकों को क्राइम ब्रांच ने गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement

विदेशी छात्रों से मारपीट मामले पर विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान में लिया है. रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कल अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है. राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

बयान में आगे कहा गया है कि शनिवार को हुई झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हुए थे. उनमें से एक छात्र को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मामले को लेकर विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है.

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी एस मलिक के मुताबिक, ये पूरा विवाद कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ था. कुछ लोगों ने विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने का विरोध किया था जिसके बाद दो गुटों में संघर्ष की स्थिति बन गई. दो घायल छात्रों में से एक तजाकिस्तान और दूसरा श्रीलंका का है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्टल में विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में सात लोगों की पहचान कर ली गई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगाः पुलिस

विदेशी छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में इंचार्ज DCP तरुण दुग्गल ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 9 टीम बनाई गई थी. मामले में 25 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

आरोपियों के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में ई.पी.सी.ओ. धारा 143,144,147,148,149,427,323,324,337,447 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के को-ऑर्डिनेटर को हटाया गया

रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी छात्रों का हॉस्टल परिसर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के कार्यक्षेत्र में आता है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के को-ऑर्डिनेटर को हटा दिया गया है. इसके अलावा विदेशी छात्र अभी जिस हॉस्टल में रह रहे हैं उन्हें नए हॉस्टल में शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल हॉस्टल कैंपस में प्रवेश करने वालों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

साथ ही सुरक्षा कर्मचारी होने के बावजूद हमले की घटना सामने आने पर सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ भी यूनिवर्सिटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

गृह राज्य मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना को लेकर सुबह मीटिंग भी बुलाई थी. उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं.

हॉस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों का कहना है कि हम यहां पढ़ाई करने आते हैं. अगर यही हालत है तो सरकार वीजा न दे. पीड़ित छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के कमरों में घुसकर उनकी पिटाई की गई. लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाज़े, म्यूजिक सिस्टम में तोड़फोड़ की गई है. विदेशी छात्रों ने कहा कि हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं, सब हमारे भाई ही है लेकिन ये उम्मीद नहीं थी.

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक के अनुसार, कैंपस में झगड़ा शुरू होने के बाद रात 10 बजकर 51 मिनट पर पुलिस को फोन किया गया और 10 बजकर 56 मिनट पर पुलिस की टीम पहुंची. राज्य के गृह मंत्री के आदेश पर घटना की जांच के लिये 9 टीमें बनाई गई हैं. 4 क्राइम ब्रांच और 5 DCP की टीम तैयार की गई है.

उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. इस घटना को लेकर कई वीडियो सामने आई है जिसमें एक युवक को थप्पड़ भी मारा गया है. पुलिस अभी उसकी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement