बांग्लादेश में पिछले महीने गुलशन कैफे पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी समेत तीन आतंकियों को शनिवार को पुलिस ने मार गिराया. ये मुठभेड़ बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास नारायणगंज में शनिवार सुबह हुई.
पुलिस ने बताया कि इनके छिपने के ठिकाने पर छापा मारा गया था. उसके बाद हुई मुठभेड़ में ये सभी आतंकी मारे गए.
पहली जुलाई को ढाका के गुलशन कैफे में हुए आतंकी हमले में 17 विदेशी नागरिकों समेत 22 लोग मारे गए थे. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में हमले में शामिल सभी आतंकी भी मारे गए थे. पुलिस तब से इस हमले के मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी की तलाश कर रही थी.
तमीम 2013 में कनाडा से गायब हो गया था. उसका परिवार 1970 के दशक के शुरुआती दौर में बांग्लादेश से कनाडा शिफ्ट हो गया था.