तुर्की की राजधानी अंकारा में इजरायली दूतावास पर हमला हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि हमलावर घायल हुआ और पकड़ लिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक हमलावर गोलीबारी करते हुए इजरायली दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहा था. मुस्तैद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया.
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक दूतावास के किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा है.