बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके के एक रेस्टोरेंट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों के मानें तो कैफे के अंदर हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है. बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी बताए जा रहे हैं.
आईएआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अल-अमाक आईएसआईएस से जुड़ी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हमले में अलग-अलग देशों के 20 लोगों की मौत हो गई है.
बंधकों में कई विदेशी नागरिक
दरअसल रेस्टोरेंट में बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. फिलहाल फायरिंग नहीं हो रही है और पुलिस हमलावरों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है. जिसमें से तकरीबन 20 विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं. वहीं हमलावरों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हमले में इटली के दो नागरिक मारे गए हैं. हमले में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है.
फायरिंग में कई लोग जख्मी
ढाका के जिसे इलाके में ये हमला हुआ है वहां पर करीब 34 देशों के दूतावास हैं. हमलावरों की फायरिंग करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि हमले का निशाना बना होली आर्टिसन रेस्टोरेंट काफी चर्चित है और यहां विदेशी राजनयिक शाम के वक्त आते हैं. बंधकों में कुछ राजनयिकों के भी होने की आशंका है. तसलीमा नसरीन ने ट्वीट करके कहा कि रेस्टोरेंट में इस्लामिक आतंकियों ने हमला किया.
Islamic terrorists started shooting inside the Dhaka restaurant by saying Nara-e-Takbir Allahu Akbar.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 1, 2016
हमलावरों ने किया ग्रेनेड हमला
चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने सैकड़ों गोलियों चलने की आवाज सुनी. साथ ही ग्रेनेड फेंकने की खबर मिल रही है. इस बीच बांग्लादेश के गृह मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसके पीछे संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी हो सकते हैं. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वह लोग ढाका में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं.
Dhaka Hostage Crisis: All Indian High Commission officials reportedly safe, our High Commission is monitoring the situation- MEA
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016