scorecardresearch
 

जकार्ता: सीरियल ब्लास्ट में अब तक 7 की मौत, सरकार का ISIS का हाथ होने से इनकार

जकार्ता पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि शहर में हुए आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की जान गई है.

Advertisement
X

Advertisement

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में संयुक्त राष्ट्र ऑफिस के पास एक कैफे समेत छह जगहों पर हुए धमाकों और गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि अब तक चार हमलावर मारे जा चुके हैं.

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एपी ने प्रत्यक्षदर्श‍ियों के हवाले से खबर दी है कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने जकार्ता के स्टारबक्स कैफे में खुद को बम से उड़ा दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सेंट्रल जकार्ता में स्थित स्टारबक्स कैफे में धमाकों की आवाज सुनी गई. जकार्ता पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भी इस बात की पुष्टि की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि एक शॉपिंग सेंटर के सामने धमाका हुआ है. इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

धमाके में एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी है. फिलहाल मौके पर गोलीबारी जारी है. घटनास्थल पर करीब 10 से 14 हमलावरों के होने की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कैफे के अलावा एक पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया है. हमले में तीन पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक मारे गए हैं.

राष्ट्रपति ने कहा- हालात नियंत्रण में
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं. इंटेलीजेंस चीफ ने हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ होने से भी इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement