कनाडा की संसद के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर बुधवार को हमला और गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी. राजधानी ओटावा स्थित ‘पार्लियामेंट हिल’ पर यह हमला उस वक्त हुआ जब रायफल लिए एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर खड़े एक सैनिक को गोली मार दी.
बताया जाता है कि इसके बाद हमलावर ने एक कार को अपने कब्जे में लिया और उसे चलाते हुए इमारत के सेंट्रल ब्लॉक के प्रवेश द्वार में घुसने लगा. कनाडाई प्रसारण निगम (सीबीसी) के मुताबिक, सांसदों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी ने संसद के भीतर भी कई गोलियां चलाईं. हमलावर के इमारत के भीतर मार गिराए जाने की पुष्टि हुई है.
पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस हमले में एक से अधिक संदिग्ध शामिल थे और संसद के निकट के दूसरे स्थानों पर गोलीबारी हुई है. हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में कोई और व्यक्ति घायल हुआ है. कुछ चिकित्साकर्मी स्ट्रेचर लिए हुए चैतेए लॉरियर होटल में जाते देखे गए हैं. यह होटल संसद से ठीक पूर्व में है. होटल में भी गोलीबारी होने की खबर है.
पूरे इलाके की घेराबंदी
कनाडाई संसद की इमारतों में से एक की कैफेटेरिया में काम करने वाले एलेन मेरिसर ने कहा कि उसने सेंट्रल ब्लॉक में एक व्यक्ति को देखा जो कार में था और उसके पास बड़ी बंदूक थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी और यह भी अपुष्ट खबर आई है कि संसद के पुस्तकालय के बाहर एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में गोलीबारी होने की पुष्टि की है और उसने इस इलाके की घेराबंदी कर दी है. घायल सैनिक को आपात चिकित्सा मुहैया कराई गई और बाद में उसे एंबुलेंस में रखा गया.
हॉलैंड से ओटावा घूमने आए पर्यटक जान लुचेत्नबर्ग ने कहा, 'हम शहर घूमने की प्रतीक्षा कर रहे थे और अचानक से चार राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. मैंने देखा कि छोटे कद और काले बालों वाला एक व्यक्ति रायफल लिए हुआ था और वह गोलीबारी करने के बाद पार्लियामेंट हिल की दिशा में भागा.' पुलिस ने बंदूकधारी को रोका और इस दौरान सावधानी बरतते हुए कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों और पत्रकारों को हाउस ऑफ कॉमन व सीनेट की इमारतों के भीतर बंद कर दिया गया.
प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं और वह पार्लियामेंट हिल में नहीं है. खबरों में कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष टॉम मलकेयर और लिबरल नेता जस्टिन त्राउदेवू भी सुरक्षित हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और इसकी तलाश कर रही है कि वहां कोई और बंदूकधारी तो मौजूद नहीं है. गोलीबारी की खबर मिलने के साथ ही अमेरिकी दूतावास बंद कर दिया गया.
Significant police presence right outside of the office where I am in lock down. #cdnpoli pic.twitter.com/aJEUk5scV9
— Gerry Byrne (@Gerry_Byrne) October 22, 2014
RCMP yelling everyone to back away from Parliament Hill. Weapons out. Word of shooting inside. #cdnpoli pic.twitter.com/aiXtvjlLP6
— Richard Madan (@RichardMadan) October 22, 2014
#BREAKING Here is a photo from our office window of situation at war memorial. #cdnpoli pic.twitter.com/dDg01S7SBi
— Shirlee Engel (@ShirleeEngel) October 22, 2014