मिस्र में काहिरा के एक चर्च में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें चर्च के बाहर ड्यूटी में लगे एक पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल है.
हमले में पांच लोगों के घायल होने की भी खबर है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक हमलावर आतंकी को मार गिराया है. वहीं, दूसरा हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
Egypt's Health Ministry spokesman says 10 people killed including a gunman in attack outside Cairo church: AP
— ANI (@ANI) December 29, 2017
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यह आतंकी हमला राजधानी काहिरा के दक्षिणी बाहरी इलाके में हेलवान सिटी के मार्च मीना चर्च में हुई.
लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने चर्च के गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया.
बताते चलें कि मंगलवार को ही मिस्र में 15 आतंकवादियों को फांसी दी गई. ये आतंकी 2013 में देश में हुए एक हमले के दोषी थे. इनके द्वारा किए गए हमले में 9 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 11 दोषियों को बुर्ज अल-अरब कारागार में फांसी दी गई, जो अलेक्जेंड्रिया के दक्षिण पश्चिम में 55 किलोमीटर दूर स्थित है. बाकी चार दोषियों को वादी अल-नतरुन कारागार में फांसी दी गई. यह कारागार राजधानी काहिरा से पश्चिम में करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित है.