अमेरिका में एक व्यक्ति ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि ऐसा करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर इस बारे में लिखा और हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. यह घटना निहत्थे अश्वेत व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मार गिराए जाने की घटना और इस बाबत राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के कुछ हफ्तों बाद हुई है. दोनों अधिकारी अपनी गश्ती कार में मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, मारे गए न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारियों की पहचान वेनजीन लियू और राफेल रामोस के रूप में की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 28 वर्षीय बंदूकधारी की पहचान इस्माइल ब्रिंस्ले (अश्वेत) के रूप में की गई है, जो 300 किलोमीटर से अधिक का सफर कर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ने ऐसा करने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा. उसने लिखा, 'एरिक गार्नर और माइकल ब्राउन नाम के दो अश्वेत लोगों की पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई हत्या के मद्देनजर वह पुलिस अधिकारियों की जान लेना चाहता है.'
न्यूयॉर्क पुलिस के मेयर बिल डे ब्लासियो ने बताया, 'हम अभी भी ब्योरे जुटा रहे हैं. यह स्पष्ट है कि यह एक हत्याकांड है क्योंकि इन अधिकारियों की बदला लेने की शैली में हत्या की गई है.' उन्होंने आगे कहा कि शहर शोक मना रहा है. इस व्यक्ति ने हमारे समूचे शहर पर हमला किया है. न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त विलियम ब्रैटन ने बताया कि रामोस और लियू न्यूयार्क पुलिस के बेहतरीन पुलिस अधिकारियों में शामिल थे और उन्हें बगैर किसी चेतावनी के मार डाला गया. दोनों ब्रूकलीन में अपनी पुलिस कार में बैठे हुए थे.
घात लगाकर किया गया हमला
ब्रैटन ने बताया कि एक पुलिस कार में बैठे होने के दौरान अधिकारियों पर घात लगा कर हमला किया गया और हत्या कर दी गई. दोनों अधिकारियों ने समुदायों की हिफाजत करते हुए बड़ा बलिदान दिया है. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिंस्ले पुलिस कार तक आया जिसमें दो अधिकारी बैठे हुए थे. उसने वाहन के बाहर से उन पर निशाना साधा. उसने यात्री के बैठने की ओर स्थित खिड़की से अधिकारियों के सिर और धड़ पर गोली चलाई. यह सब इतना अकस्मात हुआ कि अधिकारी अपने हथियार तक नहीं निकाल सकें.
मौके से बंदूक बरामद
ब्रैटन ने बताया कि ब्रिंस्ले ने शनिवार सुबह बाल्टीमोर में अपनी पूर्व महिला मित्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, 'वह पुलिस के सख्त खिलाफ है.' अकाउंट में पुलिस के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद कर लिया है.
-इनपुट भाषा से