इराक की राजधानी बगदाद में एक शॉपिंग मॉल को चार आतंकियों ने निशाना बनाया . मॉल के बाहर हुए एक कार धमाके में 18 लोगों के मारे जाने का सूचना है जबकि करीब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी बगदाद के एक मॉल को आतंकियों ने निशाना बनाया जो कि शिया मुस्लिमों के इलाके में है. इराक के गृह मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है.
चार हमलावरों ने किया धमाका
सूत्रों के मुताबिक, चार हथियाबंद हमलावरों ने मॉल में धावा बोला. मॉल में कुछ लोगों के बंधक बनाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है.
लगातार हमले कर है ISIS
बगदाद में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. हालांकि इराक के उत्तर और पश्चिम में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों ने शिया मुस्लिमों को लगातार निशाना बनाया है. साथ ही राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं.
इसके पहले दिन में बगदाद से करीब 65 किलोमीटर दूर बाक्युबा में एक रेस्टोरेंट के पास हुए कार धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इस धमाके की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी.