scorecardresearch
 

इराक: बगदाद में एक मॉल में आतंकी हमला, 18 की मौत, 22 लोग घायल

पूर्वी बगदाद के एक मॉल को आतंकियों ने निशाना बनाया जो कि शिया मुस्लिमों के इलाके में है. इराक के गृह मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है.

Advertisement
X

Advertisement

इराक की राजधानी बगदाद में एक शॉपिंग मॉल को चार आतंकियों ने निशाना बनाया . मॉल के बाहर हुए एक कार धमाके में 18 लोगों के मारे जाने का सूचना है जबकि करीब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी बगदाद के एक मॉल को आतंकियों ने निशाना बनाया जो कि शिया मुस्लिमों के इलाके में है. इराक के गृह मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है.

चार हमलावरों ने किया धमाका
सूत्रों के मुताबिक, चार हथियाबंद हमलावरों ने मॉल में धावा बोला. मॉल में कुछ लोगों के बंधक बनाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है.

लगातार हमले कर है ISIS
बगदाद में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. हालांकि इराक के उत्तर और पश्चिम में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों ने शिया मुस्लिमों को लगातार निशाना बनाया है. साथ ही राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं.

Advertisement

इसके पहले दिन में बगदाद से करीब 65 किलोमीटर दूर बाक्युबा में एक रेस्टोरेंट के पास हुए कार धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इस धमाके की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी.

Advertisement
Advertisement