तुर्की के इस्तांबुल स्थित इराकी महावाणिज्य दूतावास पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है. तुर्की विदेश मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने तुर्की के इस्तांबुल शहर में इराकी वाणिज्य दूतावास के सामने आठ गोलियां चलाईं. तुर्की ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
तुर्की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओन्कू केसेली ने एक बयान में कहा, "आज शाम को मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने इस्तांबुल में इराक के वाणिज्य दूतावास पर गोलीबारी की. इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हमारी सुरक्षा इकाइयों द्वारा आवश्यक जांच की जा रही है और पहचान के प्रयास जारी हैं. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."
यह भी पढ़ें: एर्दोगन ने तुर्की के 'अगले राष्ट्रपति' को किया अरेस्ट, विपक्ष ने लगाया इस्तांबुल में तख्तापलट का आरोप
AK-47 असॉल्ट राइफल से की फायरिंग
इराक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बंदूकधारियों ने भागने से पहले AK-47 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया. हमले का मकसद तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इराक तुर्की अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और उनके द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों की सराहना करता है, तथा अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के अनुसार राजनयिक मिशनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराता है."