पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट पर लैंडिग के वक्त बंदूकधारी आतंकियों ने हमला कर दिया.
मंगलवार की रात प्लेन की लैंडिंग के वक्त छिपे हुए आतंकियों ने प्लेन पर फायरिंग की. हमले में एक महिला की मौत, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है. आतंकी हमले के वक्त एयरपोर्ट के करीब ही छिपे थे. प्लेन में 178 यात्री सवार थे.
पीआईए के प्रवक्ता मशूद ताजवर ने बताया, 'सउदी अरब के रियाद से करीब 180 यात्रियों को लेकर पेशावर आई बोइंग फ्लाइट पीके 756 पर गोलियां चलाई गईं.' ताजवर ने बताया कि विमान के सुरक्षित उतरने और यात्रियों के बाहर निकलने के बाद इंजीनियरों ने विमान का मुआयना किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली समीपवर्ती रिहायशी इलाके से चलाई गई होगी. पेशावर एयरपोर्ट के करीब छिपे बंदूकधारी आतंकियों ने विमान के लैंडिंग के वक्त फायरिंग शुरू कर दी, तब विमान हवा में ही था.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर तालिबान की ओर हमले किए गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने तालिबान के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया था.