scorecardresearch
 

पश्च‍िमोत्तर पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या

पश्‍िचमोत्‍तर पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रसिद्ध सिख हकीम और उसके सहायक की भीड़ भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

पश्‍िचमोत्‍तर पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रसिद्ध सिख हकीम और उसके सहायक की भीड़ भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

चारसद्दा जिले के शबकदर बाजार में स्थित प्रेमजीत सिंह के क्‍लीनिक में कल चार बंदूकधारी घुसे और उन्हें तथा उनके सहायक जाहिद खान को गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए.

अब तक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. खान के पिता सैयद असगर ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले में इस साल यह ऐसी दूसरी घटना है. इससे पहले 24 जनवरी को तांगी इलाके में एक अन्य सिख हकीम बागवान सिंह को गोली मार दी गई थी.

इस जिले में सदियों से रह रहे सिखों ने अपने समुदाय के सदस्यों के खिलाफ लक्षित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की और उनकी जान माल की रक्षा की मांग की है.

Advertisement

दुकानदारों और कारोबारियों ने भी सरकार से पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement