पश्िचमोत्तर पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रसिद्ध सिख हकीम और उसके सहायक की भीड़ भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
चारसद्दा जिले के शबकदर बाजार में स्थित प्रेमजीत सिंह के क्लीनिक में कल चार बंदूकधारी घुसे और उन्हें तथा उनके सहायक जाहिद खान को गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए.
अब तक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. खान के पिता सैयद असगर ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिले में इस साल यह ऐसी दूसरी घटना है. इससे पहले 24 जनवरी को तांगी इलाके में एक अन्य सिख हकीम बागवान सिंह को गोली मार दी गई थी.
इस जिले में सदियों से रह रहे सिखों ने अपने समुदाय के सदस्यों के खिलाफ लक्षित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की और उनकी जान माल की रक्षा की मांग की है.
दुकानदारों और कारोबारियों ने भी सरकार से पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.