नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी योबे प्रांत में एक कॉलेज में बोको हरम आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में 50 छात्रों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने रविवार को कॉलेज परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि गुजबा में स्थित कृषि कॉलेज में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह कॉलेज प्रांतीय राजधानी दमातुरु से 50 किलोमीटर दूर है.
कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक इस अंधाधुंध गोलीबारी में कई छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कॉलेज के एक सहायक कर्मचारी अली मोहम्मद ने कहा कि अभी तक कॉलेज परिसर से 47 शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में अधिकांश युवक हैं. उन्होंने आतंकवादी हमले में मारे गए छात्रों के प्रति दुख व्यक्त किया.
अली मोहम्मद ने कहा कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने कालेज का दौरा किया है और मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शवों को दफनाने के लिए सामूहिक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बचाव कर्मचारी घायलों और शवों की तलाशी में जुटे हुए हैं.
शेरिफ ने घटना को मानवता के खिलाफ घृणित अपराध करार दिया है. उन्होंने नाइजीरिया के लोगों से हमले की निंदा करने का आह्वान किया है.
सेना के एक सूत्र ने कहा कि बुधवार को हमलावर कॉलेज परिसर में घुस आए और उन्होंने युवाओं पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.