scorecardresearch
 

काबुल गेस्ट हाउस हमले में 4 भारतीयों समेत 14 की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बुरी खबर आई है. यहां बुधवार रात को एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में जो 14 लोग मारे गए हैं, उनमें चार भारतीय भी शामिल है. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

Advertisement
X

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बुरी खबर आई है. यहां बुधवार रात को एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में जो 14 लोग मारे गए हैं, उनमें चार भारतीय भी शामिल है. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.

अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक अमेरिकी नागरिक समेत 11 लोग मारे गए, जबकि 6 जख्मी हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षा बल 54 लोगों को बचाने में कामयाब रहे. हालांकि पहले काबुल में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट करके कहा था कि गेस्ट हाउस में फंसे पांचों भारतीय सुरक्षि‍त हैं.

अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता मोनिका कमिंग्स ने इस हमले में अपने एक नागरिक की मौत की खबर की भी पुष्टि कर दी है. तालिबान पहले ऐसे कई गेस्टहाउस पर हमला कर चुका है.

Advertisement

एक वरिष्ठ अफगान खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘रात को पार्क पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की योजना थी, जिसमें विदेशियों खासकर भारतीय व तुर्की मेहमानों को न्योता दिया गया था.’

उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम से पहले हमला शुरू हो गया. हमारा मानना है कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब हो गए. हालांकि उन्होंने पहले गार्डों के विरोध का सामना किया.’ अपने को एक कमरे में बंद कर लेने वाले पार्क पैलेस के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने गलियारे में लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, क्योंकि गोलियां चल रही थीं.

उसने टेलीफोन पर कहा, ‘जब गोलीबारी शुरू हुई, तब ऊपरी मंजिल पर अफगान संगीत का कार्यक्रम चल रहा था.’ अपना नाम नहीं बताने को इच्छुक यह कर्मचारी बाद में किसी तरह भागकर बाहर निकला और उसने बताया कि उसने गेट पर खून से सने कम से कम पांच शव देखे.

Advertisement

मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर के अनुसार, गेस्टहाउस जाने वाली सड़कें बड़ी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा बंद कर दी गई हैं. ये सुरक्षाकर्मी हमला के बाद वहां पहुंचे.

PM मोदी ने काबुल हमले को लेकर चिंता जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय गेस्टहाउस पर बंदूकधारियों के हमले पर चिंता जताई और वहां मुश्किल में फंसे लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की.

चीन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए एयर इंडिया वन विमान में सवार होने के बाद मोदी ने कहा, ‘विमान में मुझे काबुल में हमला होने की खबर मिली. स्थिति को लेकर चिंता हो रही है. मैं सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’


 

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement