scorecardresearch
 

गुयाना में स्कूल के छात्रावास में लगी भीषण आग, कम से कम 19 छात्रों की मौत, देश में तीन का शोक

गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में भीषण आग लगने से कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति इरफान अली ने इस घटना के बाद देश में तीन दिन का शोक घोषित किया है.

Advertisement
X
गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में आग
गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में आग

दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 19 छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि ये आग रविवार-सोमवार की रात को लगी थी. जबतक फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था. 

Advertisement

इस घटना में 14 बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य छात्रों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. इसके अलावा छह छात्रों को राजधानी जॉर्जटाउन में एयरलिफ्ट किया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी. जबकि अन्य छात्र स्थानीय अस्पताल की देखरेख में हैं. इस घटना में करीब 20 छात्रों को बचा लिया गया. 

फाइल फोटो  

केयरटेकर के 5 साल के बेटे की भी मौत

पुलिस संचार विभाग के निदेशक मार्क रेमोटर ने बताया कि इस घटना में मारे गए अधिकांश बच्चे स्वदेशी हैं. आमतौर पर डॉर्म में स्वदेशी समुदाय के छात्र रहते हैं. इस घटना में मारे जाने वाला सबसे छोटा पांच साल का बच्चा था, जोकि छात्रावास के केयरटेकर का बेटा था. शिक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीड़ितों में कई सगे और कम से कम एक जुड़वां भाई-बहन थे.  

Advertisement

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी किया दौरा

इस घटना के बाद राष्ट्रपति इरफान अली ने महदिया अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मृतकों के माता-पिता भी मुलाकात की. उन्होंने एक बयान में कहा कि देश में तीन दिन का शोक मनाया जाएगा. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है. देश में भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स और शिक्षा मंत्री प्रिया माणिकचंद ने भी सोमवार तड़के घटनास्थल का दौरा किया. 

 

Advertisement
Advertisement