अगर आपका फेसबुक एकाउंट है और आपने उसमें अपनी तस्वीरें भी अपलोड की हुईं हैं तो यह खबर आपके लिए है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि हैकर्स फेसबुक प्रोफाइल में अपलोड की गईं तस्वीरों का किस तरह गलत इस्तेमाल करते हैं.
ऐसा ही एक मामला दक्षिण पश्चिम लंदन के बेकेनहैम शहर में सामने आया है, जहां हैकर्स ने एक लॉ स्टूडेंट के फेसबुक एकाउंट को हैक कर उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल यह कहते हुए करने लगे कि वह वेश्यावृत्ति के लिए सेवाएं देती है.
जैजमिन जोन्स नाम की इस लड़की का दावा है कि पुलिस ने इस पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. जोन्स के मुताबिक आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वे उसकी पहचान चुराकर उसके नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाएंगे.
यही नहीं हैकर्स ने दूसरे वेब यूजर्स को भी यह कहते हुए बेवकूफ बनाया कि 23 साल की जोन्स परेशानी में है और उसे पैसों की जरूरत है. यूजर्स ने जोन्स की मदद के लिए हैकर्स को पैसे भी दे दिए.
जोन्स को इस बात का पता पिछले साल अक्टूबर में तब चला जब उसने देखा कि उसका ईमेल एकाउंट हैक कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स उसका फेसबुक पेज एक्सेस करने के लिए करते हैं. हैकर्स ने फेसबुक प्रोफाइल से उसकी निजी जानकारी और 300 तस्वीरें चुरा लीं.
हैकर्स ने उसकी तस्वीरों से एक और फेसबुक एकाउंट बना डाला. इस एकाउंट में कहा गया कि जोन्स एक वेश्या है.
जोन्स के मुताबिक, 'जब मुझे पता चला कि यह सब हो रहा है मैं सीधे पुलिस के पास जा पहुंची. उन्होंने (पुलिस) मुझसे कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से मत लो, सब कुछ ठीक हो जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में फेसबुक को भी बताया, लेकिन एक एकाउंट बंद करते ही दूसरे एकाउंट खुल जाते थे. इस साल जून में तो हद ही हो गई. मेरे नाम से 10 फर्जी एकाउंट थे.'
जोन्स ने बताया, 'एक बार तो जेम्स नाम के एक शख्स को एक मैसेज मिला, जिसके बाद उसने 250 पाउंड्स गंवा दिए. हैकर्स ने जेम्स से यह कहते हुए पैसे ले लिए थे कि मैं अपनी कार में फंस गई हूं और मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है.'
हाल ही में हालात और खराब हो गए जब एक अनाम हैकर ने जोन्स के ईमेल एकाउंट से उसके ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो चुराकर उसी को मेल कर दी. हैकर्स ने उसे धमकी दी कि वो उसके नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाएगा.
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और ऐसे कॉन्टेंट को हम तुरंत हटा लेते हैं जिससे हमारी नीतियों को नुकसान पहुंचता है. हम लोगों को इस बात के लिए बढ़ावा देते हैं कि वे ऐसी किसी भी चीज के बारे में रिपोर्ट करें जिनसे हमारी नीतियों का उल्लंघन हो रहा हो. यूजर्स रिपोर्ट लिंक पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.'