scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने की भारतीय मुसलमानों से समर्थन की अपील

हाफिज ने अपील की कि 33 करोड़ भारतीय मुसलमान भी पाकिस्तान की कश्मीर को लेकर विचारधारा के समर्थन में खड़े हों.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

Advertisement

आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का प्रमुख और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब भारतीय मुसलमानों से मदद की भीख मांग रहा है. सईद ने भारत और अमेरिका की दोस्ती को भी पाकिस्तान के खिलाफ साजिश बताया है.

पाकिस्तानी आर्मी डे पर हाफिज ने कहा है कि अमेरिका हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अपने मकसद में असफल रहा. इसलिए अमेरिका अब अफगानिस्तान में भारत का इस्तेमाल कर रहा है. अब भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है.

सईद ने कहा, 'अमरीका का मसला है चीन, भारत का मसला है पाकिस्तान, और दोनों का बुनियाद एक है CPEC की वजह से, और वह समझते हैं कि अगर यह सफल हो जाएगा तो अमेरिका को समुद्र से निकलना पड़ेगा. जो काम अमेरिका खुद अफगानिस्तान में बैठ कर नहीं कर सका, अपने मकसद में असफल रहा और इसलिए अमेरिका अब अपना अधूरा काम भारत में बैठ कर करना चाह रहा है. हमें कश्मीरी मुसलमानों को मदद करके इंडिया की बर्बादी की बुनियाद रखनी पड़ेगी.'

Advertisement

इसके बाद हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तानी शरणार्थियों के लिए ऐसा माहौल पैदा नहीं करना चाहिए ताकि वे लोग भारत की ओर न जाए. मोदी बलूचिस्तान का नाम लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दुश्मनी दिखा चुका है. उसने कहा, 'हमें अफगानिस्तान में अपनी नीतियां भी मजबूत करनी होगी. अफगानिस्तानी शरणार्थियों को अपने साथ खड़ा करना होगा. उनकी बातें सुननी होंगी. अपने दाएं और बाएं इस्लामी ताकत को मजूबत करना होगा. अगर ऐसा करोगे तो भारत के 30 करोड़ मुसलमान आपके साथ खड़े हो जाएंगे और तैयार भी हैं. फिर इंडिया की जंग इंडिया में लड़ी जाएगी.'

हाफिज सईद ने इसके आगे कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान क्यों घबरा रहे हैं? पाकिस्तान की विचारधारा कश्मीर में दिखाई देती है. इसके बाद हाफिज ने अपील की कि 33 करोड़ भारतीय मुसलमान भी इस विचारधारा के समर्थन में खड़े हों.

हाफिज सईद पीएम मोदी के पीओके, बलूचिस्तान और गिलगिट-बालटिस्तान पर दिए गए बयान के बाद बौखला गया है और सपने में भी पूरा न होने वाली बात पाकिस्तान में घूम घूम कर अपने चंद सिपहसालारों के बीच करता रहता है. कभी पाकिस्तानी आर्मी चीफ से कहता है कि वो कश्मीर में न सिर्फ सेना भेजें, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना के लंबित आदेश का पालन करें तो कभी पाकिस्तानी सरकार के लोगों को भड़काते हुए कहता है, 'इस्लामाबाद में बैठे लोग खामोश क्यों हैं, नोटिस लेना चाहिए, मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement