scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने हाफिज सईद की बढ़ाई सुरक्षा, अबू कताल की हत्या के बाद ISI आतंकियों को कर रहा सेफ

पाकिस्तान ने 26/11 के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है, खासकर उसके करीबी सहयोगी अबू कताल की हत्या के बाद उसके घर को सब-जेल में बदल दिया गया है. आईएसआई ने सईद की सुरक्षा की समीक्षा का बाद आतंकी को सुरक्षित स्थान पर रखा है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. हाल ही में सईद के करीबी सहयोगी, अबू कताल की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सईद की सुरक्षा की समीक्षा की और उनके घर को एक सब-जेल में बदल दिया गया है, इस बात की पुष्टि पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सईद ने भी की है.

Advertisement

हाफिज सईद पर कई बार जानलेवा हमला हुआ लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहता है. हालांकि हाफिज सईद के घर को अब नियंत्रित हिरासत में बदल दिया गया है, जहां प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: आतंकी अबू कताल के सफाए से सहम गया पाकिस्तान... ISI ने हाफिज सईद और बेटे तल्हा की बढ़ाई सिक्योरिटी

जेल में कम ही रहा है हाफिज सईद

पाकिस्तान का दावा है कि हाफिज सईद टेरर फंडिंग के आरोप में सजा काट रहा है, लेकिन इन दावों के बावजूद रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह पारंपरिक जेल में कम ही रहा है. इसके उलट, उसे अक्सर लाहौर में नजरबंद किया गया है, जहां उसे सीमित स्वतंत्रता दी जाती है. हाफिज सईद, जो संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है, लगातार पाकिस्तान में खुलेआम सक्रीय नजर आता है.

Advertisement

हाफिज सईद के करीबियों की हत्या

पिछले हमलों की बात करें तो 23 जून 2021 को लाहौर के जौहर टाउन में उसके एक निवास के पास कार बम धमाका हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए थे. 2023 में, सईद के दो करीबी सहयोगियों, हंजला अदनान और रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की हत्या कर दी गई, जिससे LeT में डर पैदा हो गया.

यह भी पढ़ें: Hafiz Saeed Aide Abu Qatal: हमलावर आए और ताबड़तोड़ बरसा दीं 20 गोलियां, देखती रह गई PAK आर्मी... ऐसे घेरकर मारा गया आतंकी अबु कताल

आतंकियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया

2024 में LeT के सब-चीफ अब्दुल रहमान मक्की के मारे जाने के बाद, सुरक्षा कारणों से हाफिज सईद ने मक्की के अंतिम संस्कार में हिस्सा भी नहीं लिया था. मक्की के अंतिम संस्कार का नेतृत्व उसके बेटे ने किया था, जिसमें पाकिस्तान के कई शीर्ष आतंकियों ने भाग लिया. इंडिया टुडे के साथ खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर (PoK) से कई आतंकियों को पाकिस्तान में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement