scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने भारत को बताया अगला टारगेट, रिजीजू बोले- ऐसी धमकियों की परवाह नहीं

आतंकी सरगना हाफिज सईद ने पेशावर की एक रैली में भारत और अपना अगला टारगेट बताया है. यही नहीं, रविवार को रैली के दौरान आतंकी ने खुलासा किया कि उसके संगठन ने अमेरिका और रूस के खि‍लाफ अफगानिस्तान में अफगान तालिबान का साथ दिया.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद की फाइल फोटो
आतंकी हाफिज सईद की फाइल फोटो

आतंकी सरगना हाफिज सईद ने पेशावर की एक रैली में भारत और अपना अगला टारगेट बताया है. यही नहीं, रविवार को रैली के दौरान आतंकी ने खुलासा किया कि उसके संगठन ने अमेरिका और रूस के खि‍लाफ अफगानिस्तान में अफगान तालिबान का साथ दिया, वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि देश को ऐसी धमकियों की परवाह नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

किरण रिजीजू ने जमात-उद-दावा प्रमुख सईद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम पूरी तरह तैयार हैं और ऐसी धमकियों की परवाह नहीं करते.' रविवार को आतंकी सईद ने रैली में कहा, 'अमेरिका और रूस ने अफगानिस्तान पर हमला बोला. हमने अपने अफगान भाइयों के साथ उनके खि‍लाफ जिहाद छेड़ा . हमने उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. अब दुनिया में सिर्फ दो और शक्ति‍यां बच गई हैं, जिसमें पहला हिंदुस्तान है और दूसरा इजरायल. इंशाल्लाह हम जिहाद के जरिए भारत और इजरायल के भी टुकड़े कर देंगे. फिर दुनियाभर में इस्लाम की हुकूमत होगी.'

हाफिज सईद ने रैली के दौरान खुलासा किया कि अफगानिस्तान में उसके संगठन ने अफगान तालिबान का साथ दिया. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अशांत भूमि मार्गों के जरिए जमात ने अपने लड़ाके अफगानिस्तान भेजे और अगले जिहाद के लिए भी इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल करेंगे. सईद ने यह भी कहा कि जमात-उद-दावा का पाकिस्तान तालिबान और अफगान तालिबान के साथ संबंध हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि इस तरह हाफिज के संबंध अलकायदा से भी हो सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हाफिज सईद लाहौर, हरिपुर, फैजलाबाद और पेशावर में लगातार रैलियां कर रहा है, जिनमें जिहाद का उपदेश दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement